
UP Agra Parrot News : दो परिवार तोते पर जता रहे थे हक, थाने में तोते ने मम्मी पापा कहकर खुद किया फ़ैसला
UP Agra Parrot News यूपी के आगरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, दरअसल यहां एक तोते को लेकर दो परिवारों में विवाद था, मामला थाने पहुँचा तो तोते ने खुद अपने असली मालिक की पहचान सबके सामने कर दी.

UP Agra Parrot News : उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहां एक तोते के मालिकाना हक का विवाद थाने की चौखट तक पहुँच गया.लेकिन पुलिस भी फैसला नहीं कर पाई औऱ अंत में खुद तोते को अपने असली मालिक की पहचान करनी पड़ी. तोते ने मम्मी पापा कहकर अपने मालिक को आवाज दी.
क्या है पूरा मामला..
आगरा के थाना कमला नगर के बल्केश्वर में एक परिवार तीन साल से एक विदेशी तोते को पाल रहा था.अचानक शनिवार को वह युवक घर पर आ गया, जिसने इस तोते को दिया था.युवक ने इस परिवार से तोते को वापस मांगा.इस पर परिवार के लोगों ने तोता देने ने मना कर दिया.तोते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.पुलिस तोते के साथ दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई.
अब पुलिस भी इस उलझन में पड़ गई कि तोते का असली मालिक कौन है? तोता पालने वाले को दिया जाए या मुफ्त में देने वाले को दिया जाए.पुलिस भी यह फैसला नहीं कर पाई।इसके बाद थानाध्यक्ष ने ये फैसला तोते पर ही छोड़ दिया.दोनों पक्षों से कहा गया कि तोता जिस ओर जाएगा और जिसे पहचानेगा, तोता उसी को दिया जाएगा.इसके बाद एक मेज पर तोते को छोड़ा गया. दोनों पक्षों को सामने खड़ा किया गया.
तोते के पिंजड़े से बाहर आते ही दोनों पक्षों धड़कन बढ़ने लगीं और तोता आगे बढ़ते हुए उस पक्ष की ओर चला गया जो उसे तीन साल से पाल रहा था.तोता अपनी भाषा में मालकिन को मम्मी और मालिक को पापा बोलने लगा.इसके बाद पुलिस ने तोते को पालने वाले पक्ष के सुपुर्द कर दिया.
