Up Accident News : यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू रोडवेज बस ने 7 को कुचला
On
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक बेकाबू रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे सात लोगों को कुचल दिया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. Up Accident News Noida
Up Accident News : रफ़्तार के कहर ने चार ज़िंदगी निगल ली. ग्रेटर नोएडा में एक तेज रफ़्तार बेक़ाबू रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे सात लोगों को कुचल दिया, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गम्भीर है.

जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके नाम संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास, उम्र 25 वर्ष, निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार,मोहरी कुमार पुत्र बिच्छूदास, उम्र 22 वर्ष, निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार,सतीश पुत्र प्रभा शंकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कपूरी थाना मेजा,गोपाल पुत्र आजाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर है.
Tags:
Latest News
22 Jan 2026 01:10:44
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कारोबारी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. मैनेजर...
