Rajasthan Crime In Hindi: भाभी और ननद से गैंगरेप ! ब्लैकमेलिंग का खेल, मीडिया में बयान फिर किया मौत के हवाले

राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर से ब्लैकमेलिंग व गैंग रेप (Blackmailing And Gang rape) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले भी मृतका की भाभी (Sister-in-Law) ने भी आत्महत्या की थी इस घटना के बाद परिजन आरोप लगा रहे हैं कि दोनों को गांव के तीन लड़के परेशान कर रहे थे यही नहीं उन तीनों पर महिलाओं के साथ रेप का भी आरोप है जिस वजह से उन दोनों ने आत्महत्या (Commited Suicide) कर ली.

Rajasthan Crime In Hindi: भाभी और ननद से गैंगरेप ! ब्लैकमेलिंग का खेल, मीडिया में बयान फिर किया मौत के हवाले
राजस्थान में ब्लैकमेल के बाद रेप, image credit original source

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पहले भाभी अब ननद ने की आत्महत्या

यह सनसनीखेज घटना राजस्थान (Rajasthan) के सूरतगढ़ (Suratgarh) के राजियासर थाना इलाके के एक गांव की है. जहां ननद-भाभी के साथ गांव के तीन लड़के उन्हें लगातार ब्लैकमेल (Blackmail) करते रहे और इसी का फायदा उठाकर गैंगरेप (Gang rape) करते रहे जिसमें भाभी ने तंग आकर दिसम्बर में आत्महत्या कर ली थी. अब ननद ने भी यह खौफ़नाक कदम उठाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद मृतक युवती के भाई ने गांव के तीन लड़कों पर आरोप लगाया है.

यही नहीं यह भी बताया कि बीते कई समय से उन लड़कों द्वारा उसकी पत्नी को भी परेशान किया जा रहा था. दरअसल उन तीनों ने उसकी पत्नी व बहन की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ गैंगरेप करते रहे. फिलहाल इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तीन युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.

rajasthan_crime_news
राजस्थान सुसाइड, image credit original source

आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल

कुछ इस तरह से आरोपितों ने पूरी कहानी रची, तीनों ने पहले पत्नी को निशाना बनाया फिर उससे ननद से भी बात करवाने के लिए कहा लेकिन जब उस महिला ने इसका विरोध किया तो उसे आपत्तिजनक वीडियो और फोटोज़ को वायरल करने की धमकी दी. जिससे महिला काफी डर गई. हालातों से परेशान होकर भाभी ने अपने ननद से भी उन लड़कों की बात करवाई जिसके बाद उन दोनों ने उसके साथ भी गैंगरेप करते रहे.

खुद के साथ हुए गैंगरेप और फिर ननद के साथ हो रहे अत्याचार से परेशान होकर भाभी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. शिकायत के बाद तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों को बचाती हुई नजर आ रही थी, इसलिए केवल मुकदमा ही दर्ज किया गया लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.

Read More: Unnao DSP Kripashankar Kanojiya: वाह रे CO साहब इश्कबाजी में बन गए सिपाही ! महिला कांस्टेबल के साथ होटल में धरे गए

पुलिस की लापरवाही के चलते गई जान

परिजनों का कहना है कि पहले उसकी भाभी ने इसी मामले को लेकर आत्महत्या कर ली तो वहीं अब उसकी ननद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौत से पहले पीड़िता ने पुलिस से भी शिकायत करी थी, लेकिन उसे टरका दिया गया. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. 3 महीने में घर में हुई दो मौतों के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं जिले में भी यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि जब मामला बढ़ने लगा तो पुलिस के आलाधिकारी भी हरकत में आए और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read More: Hathras Bhole Baba Satsang: हाथरस में बड़ा हादसा 125 से ज्यादा की मौ'त ! 150 से अधिक लोग घा'यल, बाबा साकार विश्व हरि का था सत्संग

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Who Is IAS Ravinder Singh: फतेहपुर डीएम रविंद्र सिंह कौन हैं ! जिनके तेवर से अधिकारियों के छूटते हैं पसीने, पत्नी भी हैं लेडी सिंघम Who Is IAS Ravinder Singh: फतेहपुर डीएम रविंद्र सिंह कौन हैं ! जिनके तेवर से अधिकारियों के छूटते हैं पसीने, पत्नी भी हैं लेडी सिंघम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार देर रात कई आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ कई जिलों के डीएम का...
IAS Transfer In UP 2024: यूपी में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर ! फतेहपुर के नए डीएम बने IAS Ravinder Singh
UP Fatehpur News: फतेहपुर का शिवभक्त कैसे बना Umar Gautam ! मंदिर का शिलापट्ट बयां करता है धार्मिकता की कहानी
Fatehpur News Today: फतेहपुर के सर्राफा व्यापारी पुलिस की कार्यशैली से नाराज ! डीएम की चौखट पहुंच रखी अपनी मांगे
UP Fatehpur News: फतेहपुर के इस सरकारी अस्पताल में अब फ्री में नहीं होगी प्रसूता की डिलीवरी ! खर्च होगी मोटी रकम
Fatehpur Accident News: फतेहपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत सात घायल ! ऐसे हुआ हादसा
UP News In Hindi: अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम सहित 12 को आजीवन कारावास ! जानिए क्या कहा कोर्ट ने

Follow Us