Rajsthan Crime : राजस्थान में दिलदहलाने वाली वारदात,किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या, फिर डाला कोयले की जलती भट्टी में, ऐसे हुई पहचान
राजस्थान के भीलवाड़ा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.यहां बकरी चराने गयी 14 वर्षीय किशोरी को कोयले की भट्टी में झोंक दिया गया.माना जा रहा है किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया.फिर उसे जलती हुई भट्टी में डाल दिया.घटना की सूचना पर एसपी समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा.बरामद हड्डियों को जांच के लिए भेजा है.इस मामले में 3 की गिरफ्तारी कर ली गई है.

हाईलाइट्स
- राजस्थान के भीलवाड़ा में हैवानियत, गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या,फिर जलती हुई कोयले की भट्टी में डाल
- बकरी चराने निकली थी घर से, परिजनों ने भट्टी के पास पहुंचकर चप्पल-कड़े से की पहचान
- एसपी समेत फारेंसिक टीम ने जले हुए अवशेष को भेजा जांच के लिए,3 को किया गिरफ्तार
Brutality in rajasthan's Bhilwara : राजस्थान में महिलाएं,बेटियां सुरक्षित नहीं दिख रही है.कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है.नाबालिग किशोरी के साथ भीलवाड़ा के जंगल में जो हैवानियत हुई.उसे जलती कोयले की भट्टी में डाल दिया गया.सुनकर ही रूह कांप उठेगी.उस माँ से पूछिए कि उसकी क्या हालत होगी, जब बेटी के जले हुए अवशेष उसे मिले होंगे. इस दिलदहला देने वाली घटना के बाद हर कोई हैरान है. राजस्थान सरकार पर विपक्ष ने हमला बोलना शुरू कर दिया है.वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
बकरी चराने गयी किशोरी के साथ हैवानियत के बाद हत्या
राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित कोटड़ी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बकरी चराने गयी एक नाबालिग सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.परिजनों के ढूढ़ने पर उसके जले हुए अवशेष कोयले की भट्टी से बरामद किए गए.घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.बताया जा रहा है कि, कोटड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी बुधवार को बकरी चराने सुबह 8 बजे निकली थी.दोपहर 2 बजे तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूढना शुरू किया.
परिजनों ने ढूढना किया शुरू जलती कोयले की भट्टी से मिले अवशेष
बेटी को ढूंढते-ढूंढते परिजन जंगल में जल रही एक कोयले की भट्टी के पास पहुंचे. जहां उन्हें बेटी की चप्पल दिखाई पड़ी. वहीं भट्टी के पास से अजीब सी गन्ध भी आ रही थी.अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने भट्टी में सुलग रहे कोयले को बाहर निकाला तो बेटी का कड़ा देख दंग रह गए.आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर एसपी समेत कई थानों का फोर्स और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गयी. कोयले की भट्टी से जले हुए शव की हड्डियां बरामद हुई.जिन्हें फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच के लिए भेजा जा रहा है.
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम 3 की गिरफ्तारी
उधर इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. आनन-फानन में पुलिस ने कोयले की भट्टी में काम करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. और उनसे पूछताछ की जा रही है.अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि बच्ची की हत्या कर उसे जलाया गया है.गैंगरेप को लेकर इनकार नहीं किया जा सकता है.मिले अवशेषों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.