Divya Pahuja Murder: गैंगस्टर संदीप गाडौली की माशूका मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना

Divya Pahuja

गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के रूप में हुई है, जो एक मॉडल थी जैसे ही यह घटना इलाके में फैली तो वहां सनसनी फैल गई इस घटना में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू (B M W) कार में लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी में होटल से शव को ले जाते हुए घटना कैद हुई है. पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है.

Divya Pahuja Murder: गैंगस्टर संदीप गाडौली की माशूका मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना
मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या, फोटो साभार सोशल मीडिया

गरुग्राम में मॉडल की हत्या, होटल मालिक गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक होटल में 27 वर्षीय मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है वही इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल आरोपी डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू कार (Bmw Car) में लेकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) की हत्या की गई थी.

मृतक मॉडल (Model) की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मॉडल की हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये लोग मॉडल के शव को होटल से निकालकर बीएमडब्ल्यू कार में लेकर भाग रहे थे, पुलिस ने बताया कि मॉडल हरियाणा के गैंगस्टर रहे संदीप गाडौली (Sandeep gadoli) की प्रेमिका थी हालांकि संदीप साल 2016 में पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में होटल मालिक अभिजीत सिंह प्रकाश और इंद्राज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहीं है.

आखिर क्या हुआ उस होटल के कमरे में

2 जनवरी की सुबह अभिजीत एक युवती और एक अन्य साथी के साथ होटल के रिसेप्शन में पहुंचा, जहां से वह तीनों एक रूम में गए और फिर अचानक रात 10:45 पर अभिजीत और अन्य आरोपी दिव्या के शव को कंबल में लपेटकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बीएमडब्ल्यू कर में सवार दोनों आरोपी दिव्या के शव को लेकर कहां गए इसे लेकर क्राइम ब्रांच टीम आसपास के शहरों में छानबीन कर रही है साथ ही हत्या के आरोपी अभिजीत और दो अन्य लोग भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर होटल मालिक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे इसके बाद हत्यारोपी अभिजीत के दो साथी मॉडल के शव को कार की डिग्गी में डालकर फरार हो गए लेकिन यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Read More: UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर AIMIM जिलाध्यक्ष की ह'त्या ! लव ट्रायंगल से जुड़ी है पूरी वा'रदात

क्या गवाह बनने की मिली सजा?

गैंगस्टर संदीप गाडौली (Gangster Sandeep Gadauli) एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी दिव्या थी, लिहाजा दिव्या के परिजनों ने उसकी हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप की बहन स्वदेश कटारिया और उसके भाई ब्रह्म प्रकाश का हाथ बताया है फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस के लिए अभी भी एक चुनौती यह बनी हुई है कि आखिरकार होटल मालिक अभिजीत के साथी दिव्या के शव को लेकर गए कहां क्योंकि पुलिस की पूछताछ के दौरान अभी भी वह सभी को गुमराह कर रहा है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बाद अब पुलिस का शिकंजा उसके ऊपर और भी कसता जा रहा है.

Read More: MP News: एमपी के सिंगरौली में भाजपा नेता की धमकी ! ASI ने थाने के अंदर फाड़ दी वर्दी, वीडियो वायरल

पूछताछ में आरोपित क्या बोला (Divya Pahuja Murder Case)

आरोपित अभिजित ने बताया कि दिव्या के पास मेरी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थी जिसे मैंने डिलीट करने के लिए कहा था. लेकिन वह मुझे ब्लैकमेल करने लगी और मुझे पैसे मांगने लगी इसके बाद उसे रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बनाया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस अभी अभिजीत से और भी जानकारियां जुटा रही है साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

Read More: UP Accident News: यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा ! 15 लोगों की मौत 19 घायल

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Mahakumbh 2025 Logo: प्रयागराज में सीएम योगी ने महाकुंभ के लोगो को किया लांच, 13 जनवरी से होगा आगाज़ Mahakumbh 2025 Logo: प्रयागराज में सीएम योगी ने महाकुंभ के लोगो को किया लांच, 13 जनवरी से होगा आगाज़
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लोगो को...
UP Fatehpur News: ठाकुर विरादरी के आरोपी अपने आप को योगी समझ रहे हैं ! स्वामी प्रसाद मौर्य के जातीय केंद्रित बयान के क्या हैं मायने?
Mahant Nritya Gopal Das: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के निधन की खबरें झूठी ! जानिए पूरी सच्चाई
Fatehpur Dhata News: फतेहपुर में जमीनी विवाद में चली गई बुजुर्ग की जान ! दारोगा के घर में हुआ हादसा
Fatehpur News: फतेहपुर में एक आठ फुट के अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी को जकड़ा ! ग्रामीणों में फैली दहशत
Fatehpur Khaga News: फतेहपुर में कैंडल मार्च निकालने वाले 41 लोगों पर मुकदमा ! सपा ने बताया दोहरा चरित्र
Fatehpur News Today: फतेहपुर में छात्रा की मौत के बाद गरमाई सियासत ! पीड़ित परिवार से मिलेंगे केशव प्रसाद मौर्य

Follow Us