Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Divya Pahuja Murder: गैंगस्टर संदीप गाडौली की माशूका मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना

Divya Pahuja Murder: गैंगस्टर संदीप गाडौली की माशूका मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना
मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या, फोटो साभार सोशल मीडिया

Divya Pahuja

गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के रूप में हुई है, जो एक मॉडल थी जैसे ही यह घटना इलाके में फैली तो वहां सनसनी फैल गई इस घटना में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू (B M W) कार में लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी में होटल से शव को ले जाते हुए घटना कैद हुई है. पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है.

गरुग्राम में मॉडल की हत्या, होटल मालिक गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक होटल में 27 वर्षीय मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है वही इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल आरोपी डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू कार (Bmw Car) में लेकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) की हत्या की गई थी.

मृतक मॉडल (Model) की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मॉडल की हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये लोग मॉडल के शव को होटल से निकालकर बीएमडब्ल्यू कार में लेकर भाग रहे थे, पुलिस ने बताया कि मॉडल हरियाणा के गैंगस्टर रहे संदीप गाडौली (Sandeep gadoli) की प्रेमिका थी हालांकि संदीप साल 2016 में पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में होटल मालिक अभिजीत सिंह प्रकाश और इंद्राज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहीं है.

आखिर क्या हुआ उस होटल के कमरे में

2 जनवरी की सुबह अभिजीत एक युवती और एक अन्य साथी के साथ होटल के रिसेप्शन में पहुंचा, जहां से वह तीनों एक रूम में गए और फिर अचानक रात 10:45 पर अभिजीत और अन्य आरोपी दिव्या के शव को कंबल में लपेटकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बीएमडब्ल्यू कर में सवार दोनों आरोपी दिव्या के शव को लेकर कहां गए इसे लेकर क्राइम ब्रांच टीम आसपास के शहरों में छानबीन कर रही है साथ ही हत्या के आरोपी अभिजीत और दो अन्य लोग भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर होटल मालिक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे इसके बाद हत्यारोपी अभिजीत के दो साथी मॉडल के शव को कार की डिग्गी में डालकर फरार हो गए लेकिन यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Read More: Prajwal Revanna: पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद ! रेप केस में दोषी करार, पीड़िता की साड़ी बनी सबसे अहम सबूत

क्या गवाह बनने की मिली सजा?

गैंगस्टर संदीप गाडौली (Gangster Sandeep Gadauli) एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी दिव्या थी, लिहाजा दिव्या के परिजनों ने उसकी हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप की बहन स्वदेश कटारिया और उसके भाई ब्रह्म प्रकाश का हाथ बताया है फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस के लिए अभी भी एक चुनौती यह बनी हुई है कि आखिरकार होटल मालिक अभिजीत के साथी दिव्या के शव को लेकर गए कहां क्योंकि पुलिस की पूछताछ के दौरान अभी भी वह सभी को गुमराह कर रहा है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बाद अब पुलिस का शिकंजा उसके ऊपर और भी कसता जा रहा है.

पूछताछ में आरोपित क्या बोला (Divya Pahuja Murder Case)

आरोपित अभिजित ने बताया कि दिव्या के पास मेरी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थी जिसे मैंने डिलीट करने के लिए कहा था. लेकिन वह मुझे ब्लैकमेल करने लगी और मुझे पैसे मांगने लगी इसके बाद उसे रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बनाया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस अभी अभिजीत से और भी जानकारियां जुटा रही है साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

Related Posts

Latest News

फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
Fatehpur News: फतेहपुर जिले में सरकार की तबादला नीति के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात ग्राम...
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
13 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर वालों पर बरसेगी किस्मत ! सिंह राशि को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानिए दैनिक भाग्यफल
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप
Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप
आज किस पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा? जानिए 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल ! धन, प्रेम और भाग्य का पूरा हाल
Fatehpur News: कांग्रेसियों को रोक भाजपा ने की आर्थिक सहायता ! जिले में पहुंचे सूबे के दो मंत्री

Follow Us