
Divya Pahuja Murder: गैंगस्टर संदीप गाडौली की माशूका मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना
Divya Pahuja
गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के रूप में हुई है, जो एक मॉडल थी जैसे ही यह घटना इलाके में फैली तो वहां सनसनी फैल गई इस घटना में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू (B M W) कार में लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी में होटल से शव को ले जाते हुए घटना कैद हुई है. पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है.
गरुग्राम में मॉडल की हत्या, होटल मालिक गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक होटल में 27 वर्षीय मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है वही इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल आरोपी डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू कार (Bmw Car) में लेकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) की हत्या की गई थी.

आखिर क्या हुआ उस होटल के कमरे में
2 जनवरी की सुबह अभिजीत एक युवती और एक अन्य साथी के साथ होटल के रिसेप्शन में पहुंचा, जहां से वह तीनों एक रूम में गए और फिर अचानक रात 10:45 पर अभिजीत और अन्य आरोपी दिव्या के शव को कंबल में लपेटकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बीएमडब्ल्यू कर में सवार दोनों आरोपी दिव्या के शव को लेकर कहां गए इसे लेकर क्राइम ब्रांच टीम आसपास के शहरों में छानबीन कर रही है साथ ही हत्या के आरोपी अभिजीत और दो अन्य लोग भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर होटल मालिक और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है
होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे इसके बाद हत्यारोपी अभिजीत के दो साथी मॉडल के शव को कार की डिग्गी में डालकर फरार हो गए लेकिन यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
क्या गवाह बनने की मिली सजा?

पूछताछ में आरोपित क्या बोला (Divya Pahuja Murder Case)
आरोपित अभिजित ने बताया कि दिव्या के पास मेरी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थी जिसे मैंने डिलीट करने के लिए कहा था. लेकिन वह मुझे ब्लैकमेल करने लगी और मुझे पैसे मांगने लगी इसके बाद उसे रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बनाया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस अभी अभिजीत से और भी जानकारियां जुटा रही है साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.
