
फ़तेहपुर:फल फूल रहे मादक पदार्थों के कारोबार को पुलिस ने पकड़ा-ऐसे होती थी खेती।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे बड़ी मात्रा में हो रही अफ़ीम व गाँजे की फसल को पुलिस ने पकड़ लिया है आरोपी खेत मालिक फ़रार है।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

फ़तेहपुर: जिले में मादक पदार्थों का फल फूल रहा अवैध कारोबार अब बड़े पैमाने में पाँव पसारता जा रहा है,जिसको रोकना पुलिस के लिए एक कठिन चुनौती से कम नहीं है।
मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठर बुजुर्ग गाँव का है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह क्षेत्राधिकारी बिंदकी अभिषेक तिवारी मय फ़ोर्स मुखबिर की सूचना पर बरेठर बुजुर्ग गाँव पहुंचे थे।मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी के दौरान क़रीब दो बीघे खेत में मादक पदार्थों की फसल लहलहा रही थी। सीओ बिंदकी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राजकुमार कुशवाहा पुत्र शिवलाल कुशवाहा अपने खेतों में मादक पदार्थों की फसल बोए हुए है उसी आधार पर जब यहां छापेमारी की गई तो सूचना सही मिली। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को बुलाकर खेतों की माप कराई गई है जिससे यह ज्ञात हुआ है कि जिन खेतों में यह खेती की जा रही थी वह बरेठर बुजुर्ग गाँव निवासी राजकुमार कुशवाहा की है।
बताया जा रहा है कि खेतों के पास में ही स्थिति राजकुमार कुशवाहा के नलकूप की तलाशी के दौरान पुलिस को एक अवैध असलहा व कुछ जिंदा कारतूसे भी बरामद हुई है।
पुलिस की भनक लगते ही फ़रार हुआ आरोपी...
छापेमारी करने गई पुलिस टीम की भनक लगते ही आरोपी खेत मालिक राजकुमार मौक़े से फ़रार हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मौक़े पर पहुुँची अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया कि खेतों में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की फसल बरामद हुई है,इसकी पुष्टि के लिए मौके पर आबकारी विभाग की टीम को बुलाया गया है उसी आधार पर आरोपी खेत मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।