
कोरोना:यहाँ लॉकडाउन तोड़ सड़को पर उपद्रव करने लगे मजदूर..आगज़नी औऱ तोड़फोड़ भी की..!
लॉकडाउन के बीच शुक्रवार की रात देश के एक बड़े शहर में सैकड़ो की तादात में मजदूर रात में सड़कों पर निकल आए..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:शुक्रवार की रात उस वक़्त हड़कम्प मच गया।जब गुजरात राज्य के सूरत शहर में मजदूरों ने सड़को पर निकल हंगामा करना शुरू कर दिया।corona virus lockdown gujarat surat migrant workers labourers

मजदूर अपने अपने राज्य वापस जाने की जिद पर अड़े हुए थे।मजदूरों का आरोप है कि लॉकडाउन की वजह से काम बन्द है।फैक्ट्री मालिक मजदूरी भी नहीं दे रहे हैं।खाने को पैसे नहीं है।और न ही प्रशासन की तरफ से कुछ इंतजाम किया जा रहा है।

ये भी पढ़े-कोरोना:उड़ीसा के बाद अब इस राज्य ने भी बढ़ाया लॉकडाउन.!
उल्लेखनीय है कि देश मे कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन से देश के अलग अलग राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं।
गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूरे सूबे में अभी तक कोरोना के 378 केस सामने आए हैं।जिसमें अहमदाबाद में 197, वडोदरा में 59, सूरत में 27, भावनगर में 22 और राजकोट में 18 मामले हैं।
बता दें कि गुजरात में कोरोना से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे हालात के बीच सूरत में मजदूरों का हंगामा चिंताजनक है।सरकार को ये तय करना चाहिए उनकी मुश्किलें दूर हों और वो वहीं रहें।
