Banda News : फेरों से पहले मंडप के नीचे दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, फिर हुआ ये
Banda News: बाँदा के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची थी सभी रस्मों के साथ दूल्हे का स्वागत किया गया.और अचानक दुल्हन ने दूल्हे की इस हरकत के बाद शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद बारात को दुल्हन के बगैर बैरंग वापस लौटना पड़ा.
हाईलाइट्स
- बांदा के अतर्रा स्थित बजरंगपुर गांव में दुल्हन ने शादी से किया इनकार
- शराबी दूल्हा देख चढ़ा दूल्हन का पारा,सुनाई खरी खोटी
- दूल्हे की हरकत के बाद बारात को बेरंग लौटना पड़ा वापस
Bride temperature high after drunken groom :शादियों में एन्जॉय ,मस्ती करना स्वाभाविक है. लेकिन जब दूल्हा ही इस तरह की हरकत करने लग जाए तो फ़िर शादी का क्या होगा. सुनने में जरूर अजीब लगेगा लेकिन यह सच है एक दुल्हन ने मंडप के समय फेरों से पहले दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया और इसकी वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे..
हो रही थी सभी रस्में तभी हुआ ये
बांदा के अतर्रा थाना के बजरंगपुर गांव में दुल्हन के दरवाजे पहुंची बारात का सभी रस्मों के साथ स्वागत किया गया. यही नहीं 7 फेरे होने वाले थे इससे पहले ही दूल्हे की इस हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया फिर दूल्हे को बारात के साथ बैरंग वापस लौटना पड़ा.
फेरों से पहले दूल्हा लड़खड़ा कर गिरा
जानकारी के मुताबिक यूपी के बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के बजरंग पुर गांव में निवासी काजल का विवाह पथरी लकपुरा गांव बांदा के प्रेम बाबू से 22 जून को सुनिश्चित हुआ था. तय समय और दिन के हिसाब से बारात गाजे-बाजे के साथ बजरंगपुर गांव पहुंची. जहां वधू पक्ष ने बारातियों का स्वागत काफी जोरदार तरीके से किया. दूल्हे के द्वारचार से लेकर अन्य रस्में भी निभाई गई. लेकिन जब बारी आई सात फेरों की तो दूल्हा अचानक मंडप के नीचे लड़खड़ा कर गिर पड़ा. जब उसे लोगों ने उठाया तब जानकारी हुई कि उसने शराब पी रखी है जिसकी वजह से वह खड़ा नहीं हो पा रहा.
वधू पक्ष ने दूल्हे के पिता को सुनाई खरी-खोटी
उधर फेरों के लिए तैयार दुल्हन शराबी दूल्हा की ऐसी हरकत को देख दंग रह गई और उसका पारा हाई हो गया. उसने साफ शादी से इंकार कर दिया कुछ रिश्तेदारों ने समझाने का भी प्रयास किया लेकिन दुल्हन ने एक न सुनी.जिसके बाद वधू पक्ष ने भी दूल्हे के पिता को जमकर खरी-खोटी सुनाई मामला बढ़ता देख बाराती भी नौ दो ग्यारह होने लगे. नतीजा यह निकला कि दूल्हे को दुल्हन के बगैर बारात वापस ले जानी पड़ी.