कानपुर कांड:घटना के बाद फतेहपुर आया था,विकास दुबे का सबसे भरोसेमंद साथी बब्बन..!
दुर्दांत विकास दुबे को अब तक पुलिस खोज नहीं पाई है।विकास का सबसे भरोसेमंद साथी और गनर बताया जा रहा बब्बन शुक्ला भी अब तक पुलिस की पहुँच से दूर है..इस बीच खबर आई है कि बब्बन घटना के बाद फतेहपुर ज़िले पहुँचा था.पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:विकास दुबे के गनर बब्बन शुक्ला के फतेहपुर जनपद की सीमा में घुसे होने की सूचना के बाद दो दिन पहले कानपुर पुलिस की टीमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गाँव पहुँची थीं।हालांकि पुलिस के पहुँचने के पहले ही बब्बन वहाँ से गंगा कटरी से होते हुए उन्नाव की तरफ़ निकल गया था ऐसा बताया जा रहा है!पुलिस भाउपुर से दो लोगों को पूछताछ के लिए कानपुर लेकर गई थी।जिसके बाद सोमवार आधी रात भाऊपुर से एक और व्यक्ति को कानपुर एसटीएफ की टीम उठा ले गई है।

ये भी पढ़ें-UP:हमीरपुर में 12 घण्टों के भीतर दूसरी मुठभेड़ 50 हज़ार का इनामिया गिरफ्तार..!
बब्बन के फतेहपुर उन्नाव सीमा में छिपे होने की आशंका अभी भी जताई जा रही है।जिसके चलते पूरे इलाके में भारी स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी है।गंगा कटरी इलाके में पुलिस की लगातार कांबिंग जारी है।लेकिन बब्बन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
