Army Bus Accident: सेना के 26 जवानों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी 7 की मौत
लद्दाख़ में भारतीय सेना के 26 जवानों को लेकर जा रही एक बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई.बस 60 फ़ीट नीचे श्योक नदी में जा गिरी, अब तक सात जवानों के मौत की पुष्टि हो गई है. Army Bus Accident News Laddakh
Army Bus Accident News:शुक्रवार को भारतीय सेना की एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस में 26 जवान सवार थे. हादसा लद्दाख़ के तुतर्क सेक्टर के श्योक नदी में बस गिरने से हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 सैनिकों की टुकड़ी परतापुर से लेह जिले के हनीफ सब सेक्टर के फॉरवर्ड पोस्ट पर जा रही थी. हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ था.थोइसे से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ है. यहां सेना की बस अनियंत्रित होकर श्योक नदी में जा गिरी.घायल 26 जवानों को वहां से निकालकर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों की वजह से 7 सैनिकों की मौत हो गई.
पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा, लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने सेना के कई वीर जवानों को खो दिया. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.इस हादसे से प्रभावित जवानों और उनके परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी.