आज का राशिफ़ल:धनु व मकर के लिए आज बन रही है विवाद की स्थिति..जानें..शेष राशियों का हाल.!
आज दिनांक 5 मार्च दिन गुरुवार का दैनिक राशिफ़ल जानें..युगान्तर प्रवाह पर..
मेष:पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी शुभ समाचार प्राप्त होंगे व्यवसाय ठीक चलेगा लाभ होगा परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा अच्छी व सुखद स्थितियां निर्मित होंगी विरोधी आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं व्यावसायिक सफलता से मनोबल बढ़ेगा। (aaj ka rashifal)
वृषभ:प्रयास सफल रहेंगे प्रशंसा प्राप्त होगी| धन प्राप्ति सुगम होगी वाणी पर नियंत्रण रखें| लाभ होगा व्यवसाय अच्छा चलेगा| कार्यक्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा लगन, मेहनत का उचित फल मिल सकेगा क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें विवाद सुलझेंगे।
मिथुन:पुराना रोग उभर सकता है भागदौड़ रहेंगी दु:खद समाचार मिल सकता है धैर्य रखें अस्वस्थता बनी रहेगी खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेगी स्थायी संपत्ति संबंधी खटपट हो सकती है।
कर्क:पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी व्यवसाय ठीक चलेगा प्रमाद ना करें नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी लाभदायी समाचार आएंगे समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी साहस, पराक्रम बढ़ेगा। (today horoscope)
सिंह:चोट व रोग से बांधा संभव है बेचैनी रहेगी भूमि व भवन संबंधी बांधा दूर होगी रोजगार मिलेगा संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे पुरानी बीमारी उभर सकती है। (aaj ka rashifal)
कन्या:शारीरिक कष्ट से बांधा संभव है भागदौड़ रहेगी घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा राजकीय सहयोग मिलेगा कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे काम में मन लगेगा स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें।
तुला:चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है पुराना रोग उभर सकता है जोखिम व जमानत के कार्य टालें परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी रचनात्मक काम करेंगे कर्मचारियों पर निगाह रखें परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा।
वृश्चिक:धर्म-कर्म में रूचि रहेगी यात्रा सफल रहेगी धन प्राप्ति सुगम होगी कानूनी बांधा दूर होकर लाभ होगा पूंजी निवेश बढ़ेगा पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा संतान के कामों में खुशी होगी व्यापार-व्यवसाय में तरक्की होगी।
धनु:घर-बाहर तनाव रहेगा विवाद को बढ़ावा ना दें जल्दबाजी ना करें नई योजना बनेंगी नए अनुबंध होंगे किसी मामले में कटु अनुभव मिल सकते हैं सरकारी, कानूनी विवाद सुलझेंगे जोखिम, लोभ, लालच से बचें नया काम व्यवसाय आदि की बात बनेगी।
मकर:विवाद से क्लेश होगा शारीरिक कष्ट संभव है बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे यात्रा सफल रहेगी आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी आर्थिक समस्या बनी रहेगी व्यसनाधीनता से बचें व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा।
कुंभ:फालतू खर्च होगा कीमती वस्तुएं संभालकर रखें वाणी पर नियंत्रण रखें चिंता रहेगी व्यवसाय ठीक चलेगा नवीन मुलाकातों से लाभ होगा आमदनी बढ़ेगी रुका धन मिलने से निवेश में वृद्धि होने के योग है।
मीन:आज जोखिम व जमानत के कार्य टालें विवाद ना करें नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें।