Numerology News: बड़ी 'लकी' होती है इस जन्मतिथि में जन्मी लड़कियां ! पति की चमक जाती है किस्मत, जानिए

अंकशास्त्र (Numerology) का भी मानव जीवन में बड़ा महत्व है. अंक यानी मूलांक आपके जन्म की तिथि (Birth Date), हर मूलांक के अलग-अलग महत्व होता है. जिससे उनके स्वभाव (Nature) का पता चलता है. जिन लड़कियों (Girls) की जन्मतिथि 3,12,21 और 30 है, ऐसी लड़कियां जिस घर में विवाह कर जाएंगी वहां बरक्कत शुरू हो जाएगी. मूलांक 3 जिसका स्वामी गुरु है. इन मूलांक वाली लड़कियां पिता और पति के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं.
अंकशास्त्र से जानिए इस मूलांक का स्वाभाव
ज्योतिष में अंकशास्त्र (Numerology) की जानकारी होना बहुत बड़ी बात है. हर अंक में लोगों के स्वाभाव (Nature) का पता लगता है. मतलब अंकशास्त्र की भाषा में कहें तो मूलांक, लोगों की जन्मतिथि (Birth date) में जो मूलांक होता है दरअसल वह दिनांक या तिथि होती है. 1 से 9 तक के मूलांक वाले लोगों का अलग-अलग स्वाभाव अंकशास्त्र में बताया गया है. आज हम बताने जा रहे हैं कि मूलांक 3 वाली लड़कियों (Girls) का स्वभाव कैसा होता है.
पति और पिता के लिए होती हैं भाग्यशाली

पति के प्रति ईमानदार और बेहद शांत स्वाभाव वाली
इस मूलांक की लड़कियां बेहद शांत, आकर्षक और बहुत ही सरल स्वभाव, मृदु भाषी होती हैं. अपना कोई भी काम को पूरा करने इन्हें बखूबी आता है. पढ़ाई में आगे, चतुर और पति के प्रति ईमानदार होती हैं. यही नहीं इन लड़कियों के घर मे पैर पड़ने से पति के साथ पूरे परिवार की किस्मत खुल जाती है. बरक्कत तो आती ही है साथ ही मिलनसार और सबकी देखभाल करने वाली होती हैं.