
Chaitra Navratri 2022 Parana:इस बार कितने दिन के हैं चैत्र नवरात्रि कब होगा व्रत पारण जानें
चैत्र नवरात्रि का पावन व्रत 2 अप्रैल से शुरू है.वैसे तो नवरात्र का मतलब नौ दिनों से होता है.लेकिन तिथियों के क्षय होने से कभी नवरात्रि व्रत सात दिनों के तो कभी आठ औऱ कभी नौ दिनों के होते हैं.तो आइए जानते हैं इस बार नवरात्रि व्रत कितने दिनों का है औऱ पारण कब है. Navratri vrat 2022 Paran time

Chaitra navratri 2022: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व दो अप्रैल से शुरू हो गया है.इन दिनों में माँ दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा होती है.बड़ी संख्या में लोग पूरे नवरात्रि व्रत रखकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं. इस बार नवरात्रि व्रत आठ दिनों का है. 2 अप्रैल से शुरू हुए चैत्र नवरात्रि के व्रत 10 अप्रैल से समाप्त हो जाएंगे. दस अप्रैल को पारण होगा.नवरात्रि व्रत पारण को लेकर धर्माचार्यओ में मतभेद रहता है. कई लोग नवमी तिथि में तो कई दशमी तिथि को पारण करते हैं. Chaitra navratri 2022 parana time
मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा..
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. प्रथम दिन मां शैलपुत्री की द्वतीया तिथि को ब्रह्मचारिणी तृतीया को चंद्रघंटा चतुर्थी को कुष्मांडा रूप की, पंचमी तिथि को स्कंदमाता, षष्ठी तिथि को कत्यायिनी सप्तमी को काली रात्रि स्वरूप की अष्ठमी को महागौरी और अंतिम दिन यानि नवमी तिथि को सिद्धदात्री स्वरूप की पूजा होती है.
