Aaj Ka Rashifal In Hindi:किस राशि वालों का आज होने वाला है लाभ औऱ किन्हें रहना है सावधान जानें
आज दिनांक 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार का दैनिक राशिफ़ल पढ़ें युगान्तर प्रवाह पर. (Today Horoscope Aaj Ka Rashifal In Hindi)
मेष राशि :- बातचीत में नरमी से पेश आएं.समय रहते काम संभाल लें, लापरवाही महंगी पड़ सकती है. चुनौतियों का हिम्मत से सामना करें, राहत मिलेगी.
वृषभ राशि :- व्यर्थ की बातों से रिश्तों में टकराव बढ़ सकता है.सामाजिक जीवन में बड़ी भूमिका निभानी पड़ सकती है. नए संपर्क का लाभ मिलेगा. (Aaj Ka Rashifal In Hindi)
मिथुन राशि :- समय पर काम पूरा नहीं होने से निराशा होगी.युवाओं को उच्च अध्ययन में बेहतर प्रस्ताव मिलेंगे. बड़ों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
कर्क राशि :- कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी.लेन-देन के मामलों में आप संदेह के घेरे में आ सकते हैं.अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
सिंह राशि :- राजकीय मामलों को टालने से समस्या हो सकती है.निजी कार्यों के लिए यात्रा संभव है.जरूरी कार्यों को तत्काल निपटाने का प्रयास करें. (Today Horoscope)
कन्या राशि :- भूमि-भवन अथवा वाहन खरीदने की संभावना है. नई जिम्मेदारी आने से व्यस्त रहेंगे.मित्रों से मुलाकात सुखद रहेगी.आय बढ़ेगी.
तुला राशि :- जानते-बूझते गलत फैसला कर बैठेंगे.अधिकारी आपके मनमाने रवैये से नाराज हो सकते हैं. सुख-सुविधा के सामान पर भारी खर्च करेंगे.
वृश्चिक राशि :- झूठ बोलकर निजी काम करवा लेंगे, लेकिन छवि धूमिल हो सकती है. भावुकता में लिए फैसले बदलने पड़ेंगे.सफर में सावधानी बरतें.
धनु राशि :- दुविधा आगे बढ़ने में बाधक रहेगी.निजी काम के लिए मित्रों का सहयोग मिल जाएगा. प्रॉपर्टी के क्रय-विक्रय से अच्छा लाभ मिलेगा. (25 August 2022 Rashifal In Hindi)
मकर राशि :- आत्मविश्वास से अपनी बात कहें, सबकी सहमति मिलेगी. पारिवारिक कलह दूर होने से राहत मिलेगी.करियर में बेहतर अवसर मिलेंगे.
कुंभ राशि :- आप निजी काम छोड़कर दूसरों की मदद करेंगे.प्रभावशाली लोगों से संपर्क का लाभ मिलेगा.कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी.शांत रहें. (Aaj Ka Rashifal In Hindi)
मीन राशि :- विवाद के चलते काम छोड़ने का मन बनेगा.व्यक्तिगत काम ले-देकर निपटा लेंगे.धार्मिक खर्च की रूपरेखा बनेगी.आस्था बढ़ेगी.