Russia Terrorist Attack In Hindi: रूस में हुए आतंकी हमले को लेकर इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी ! मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 143

रूस में आतंकी हमला
रूस (Russia) में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) से पूरी दुनिया दहल गई है. आतंकवादियों (Terrorist) ने मॉस्को (Moscow) के पास लोगों से खचाखच भरे एक कंसर्ट हॉल (Concert Hall) को निशाना बनाते हुए 143 लोगों की जान ले ली है हमले को लेकर पूरे दुनिया में गम का माहौल है. हर कोई नम आंखों से अपनो को श्रद्धांजलि दे रहे है. राष्ट्रपति पुतिन (Putin) ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
आतंकी हमले से दहला रूस
रूस की राजधानी मास्को (Moscow) के कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 143 पहुंच गई है तो वही 100 से ज्यादा लोग घायल है. क्रॉक्स सिटी हॉल मैं हुए इस हमले के बाद आग भी लग गई जानकारी के मुताबिक सेना की पोशाक पहने पांच आतंकी हाथों में ऑटोमेटिक वेपंस लेकर हाल में दाखिल हुए और वहां मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं जिसमें ये बेखौफ आतंकी लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर निशाना बना रहे हैं वहीं इस हमले के बाद इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
सैकड़ों लोगों का किया गया रेस्क्यू

11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
हमले के बाद जब जांच टीम कन्सर्ट हॉल का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां पाया गया कि आतंकियों ने पहले से ही हाल में बड़ी संख्या में विस्फोटक छुपा कर रखा था जिसका मतलब यह है कि इस हाल को पूरी तरह से उड़ाने की साजिश थी जांच करने वाली टीम जांच भी कर रही है सूत्रों की माने तो जांच टीम ने 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए 24 मार्च को 1 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.