कोरोना:तेल बाजार धड़ाम रिकार्ड गिरावट..कीमतें ज़ीरो से भी नीचे..!
कोरोना के चलते कच्चे तेल का बाज़ार पूरी तरह से धड़ाम हो गया है..सोमवार को क़ीमतें ज़ीरो से भी नीचे पहुंच गईं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:कोरोना से बहुत कुछ बदलने वाला है।इतना समझ लीजिए।पूरे विश्व में जिस तरह से सब कुछ ठप पड़ा है।उसका सीधा असर अंतर्राष्ट्रीय तेल बाज़ार पर पड़ा है।सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई जो इतिहास में पहली बार हुई है।कीमतें जीरो से भी नीचे अर्थात माइनस पर पहुँच गईं।

मतलब यह है कि तेल उत्पादक देश अब खरीदारों को पैसे देकर तेल खरीदने की गुजारिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर तेल नहीं बिका तो स्टोरेज की समस्या भी बढ़ेगी।
वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (WTI) जिसे अमरीकी तेल का बेंचमार्क माना जाता है, में कीमतें गिरकर माइनस 37.63 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं।corona virus lockdown effects in the international market the price of crude oil reached the negative
सोमवार को आई गिरावट का असर दुनियाभर के तेल बाज़ारों में हुआ है।अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट में भी कच्चे तेल के दाम में 8.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई।यहां तेल की कीमत गिरकर 26 डॉलर प्रति बैरल हो गई।
