Stunt News In Kanpur : खतरनाक स्टंट कर बिजली के पोल पर चढ़ लगा रहे मौत की छलांग ! विडियो सोशल मीडिया में वायरल
कानपुर के भैरव घाट से जान जोखिम में डालकर हैरतअंगेज स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है.दरअसल इस वीडियो में युवक बिजली के ऊंचे पोल पर चढ़कर गंगा नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे है. ऐसे में वहां तमाशबीन लोग स्टंट का मनोरंजन तो ले रहे है. लेकिन ये स्टंट कितना खतरनाक साबित हो सकता है शायद इस बात से ये युवक व मौजूद लोग अनजान है.

हाईलाइट्स
- कानपुर के भैरव घाट पर ये युवक कर रहे हैरतंगेज स्टंट,वीडियो वायरल
- बिजली के पोल पर चढ़कर लगा रहे गंगा में छलांग
- बड़े हादसे को दे रहे दावत, प्रशासन अंजान, तमाशबीन बना रहे वीडियो
youths of Kanpur are doing stunts : आपने बाइक, कार से स्टंट के वीडियो तो बहुत देखे होंगे.क्या कभी बिजली के पोल से नदी में छलांग लगाने का वीडियो देखा है.कानपुर में एक घाट से बिजली के पोल पर चढ़कर ऊंचाई से गंगा नदी में छलांग लगाने का वीडियो वायरल हुआ है.ये युवक ऐसे खतरनाक स्टंट कर तो रहे हैं लेकिन इन्हें शायद ये नहीं पता कि इस स्टंट से जान भी जा सकती है.
उफनाई नदी में ऐसे स्टंट कर रहे ये युवक
इन दिनों गंगा नदी उफान पर है. यहां कुछ युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल कोहना क्षेत्र स्थित भैरव घाट है.यहां कुछ युवक बिजली के पोल पर चढ़कर ऊंचाई से छलांग लगाकर उफनाई गंगा नदी में कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं.जिस तरह से ये युवक बिजली के पोल पर चढ़कर ऐसे स्टंट कर रहे हैं, ऐसे में बिजली के पोल से करंट भी आ सकता है.
दोनों ओर खतरे के बीच लगा रहे मौत की छलांग
परवाह किये बिना बेहिचक छलांग लगा रहे हैं,यदि इन्हें तैरना भी आता हो तो नीचे गंगा का पानी इस वक्त काफी बढ़ा हुआ है.यानी दोनों ओर खतरा को चुनौती देकर ये युवक मौत का खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.हालांकि युगान्तर प्रवाह इस वीडियो की पुष्टि नही करता.सबसे बड़ी बात वहां खड़े लोग इन्हें मना करने के बजाय उनका मनोरंजन कर रहे और वीडियो बना रहे हैं. फिलहाल घाट पर मौजूद लोगो को समझना होगा और प्रशासन को इस विषय पर सोचने की जरूरत है क्योंकि ऐसे स्टंट से जान भी जा सकती है.
ऐसे स्टंट पर लगे रोक
सबसे बड़ी बात जिस तरह युवक बिजली के पोल पर चढ़कर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. ऐसे में वह अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं और अपने माता-पिता को भी परेशान करने में जुटे हुए हैं.क्योंकि ऐसे में यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा.इस गम्भीर मामले में प्रशासन को सोचना होगा और ऐसे युवकों को इस तरह के स्टंट करने से रोकना होगा.