Fatehpur Panchayat Chunav: कांउन्टिंग स्थल के बाहर मची भगदड़.जीत के बाद उत्साहित समर्थकों तोड़े कोविड के नियम।
On
फ़तेहपुर में पंचायत(Fatehpur Panchayat Chunav Counting)में कांउन्टिंग पूरी तरह समाप्ति के कगार पर हैं।लेकिन जीत के बाद समर्थकों द्वारा कोविड(Covid19)नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।कहीं भगदड़ तो कहीं ढ़ोल नगाड़े बज रहे हैं।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट.(Fatehpur Panchayat Chunav Counting Live Updates)
Fatehpur Panchayat Chunav Live Updates: फ़तेहपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना अंतिम लगभग पूरी हो गई है।जीते हुए अधिकतम प्रत्याशियों को उनका अभी तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।तो वहीं कई प्रत्याशी रिकाउंटिंग की बात कर रहे हैं।लेकिन इन सबके बीच मतगणना स्थल पर बढ़ते कोरोना(Corona Virus)के बाउजूद कोविड(Covid19)के नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।

Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
