Fatehpur News:निजी विद्यालयों पर गहराया जीविका का संकट.बंद होने की कगार में खड़े हैं स्कूल।

On
यूपी में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों(UP School Closed 1to8)को खुले अभी कुछ ही समय हुआ था कि बढ़ते कोरोना(Covid 19News)की वजह से विद्यालयों को फ़िर से बंद कर दिया गया।स्कूलों के बंद होने से जहां एक ओर बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ेगा वहीं निजी विद्यालय संचालकों की जीविका पर भी संकट गहराता जा रहा है।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..(Up me school kab khulenge Today News)
फ़तेहपुर(Fatehpur News):यूपी में आई कोरोना(Covid19 News) की दूसरी लहर ने आम इंसान का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath)ने कोरोनो के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए होली के पहले प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों को बंद कर दिया फिर इसकी अवधि को लगातार बढ़ा रहे हैं।अब सभी विद्यालय 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार हम लोगों को बताए कि विद्यालय कैसे चलाना चाहिए लेकिन इसे किसी भी कीमत पर बंद न करें। आपको बतादें कि कुछ संचालकों ने यह भी कहा कि वो किराए पर स्कूल चलाते हैं बंद विद्यालय में भी बिजली पानी और बिल्डिंग का किराया देना पड़ता है। अगर ऐसा ही रवैया रहा तो जल्द ही हमें विद्यालय बंद भी करना पड़ सकता हैं।(Up me school kab khulenge Today News)
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...