
Yamaha FZ-X Bike Launch: दमदार फीचर्स के साथ YAMAHA FZ-X ने अपडेट मॉडल उतारा बाज़ार में ! जानिए कितनी है कीमत
जापान की यामाहा कम्पनी (Yamaha Company) ने कावासाकी W-175 बाइक को टक्कर देने के लिए अपनी यामाहा FZ-X बाइक को रेट्रो लुक में भारतीय बाजार में लांच (Launch) किया है. यह बाइक अन्य बाइकों की तुलना में बहुत ही अलग होगी. इसके दमदार फीचर्स ही इस बाइक को और शानदार बनाते हैं. भारतीय बाजार में यह बाइक पल्सर व अन्य कई बाइकों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

यामाहा ने बाजार में उतारी ये अपडेट नई शानदार रेट्रो बाइक
यदि आप (Retro Bike) लेने का मन बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सी बाइक लें तो आप यामाहा की नई अपडेट FZ-X बाइक को ले सकते हैं. जिसे कम्पनी ने बाज़ार में लांच कर दिया है. हालांकि यामाहा FZ-X बाइक पहले से ही बाजारों में है ये अपडेट वर्जन जिसे नए साल पर लांच किया है. चलिए आपको बताएंगे कि इस अपडेट रेट्रो बाइक के कैसे फीचर्स होंगे. इसके साथ ही कितनी कीमत होगी, यह सब आपको विस्तार से बताएंगे.
दमदार फीचर्स के साथ आई बाजार में
जापान की यामाहा कम्पनी ने कावासाकी व अन्य बाइक्स को टक्कर देने के लिए अपनी यामाहा FZ-X मॉडल वाली अपडेट रेट्रो बाइक को लांच कर दिया है. दरअसल इस बाइक की खासियत और फीचर्स बेहद शानदार हैं. यामाहा FZ-X को मैट टाइटन, मैट कॉपर और डार्क मेटालिक ब्लू रंगों के विकल्प के साथ रेट्रो डिजाइन के साथ उतारा गया है. इस बाइक में पूरे में एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मौजूद है. बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया है.
जानिए यामाहा की इस अपडेट वर्ज़न की कीमत
बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल एबीएस (Abs), रियर ड्रम ब्रेक (Riyar Drum Break) और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते है, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, 17 इंच के अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिलते हैं. राइडर को बाइक चलाने में दिक्कत न हो सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है, इसकी शुरुआती कीमत (Cost) 1.37 लाख रुपये है. माना जा रहा है यह बाइक युवाओं में काफी पसंद की जाएगी.