टेक्नोलॉजी:Honda Activa का यह नया मॉडल भारत में हुआ लांच..जानें क्या हैं खूबियां..!
होंडा कम्पनी ने टू व्हीलर वर्ग में एक्टिवा स्कूटर का नया मॉडल लॉन्च किया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर एक रिपोर्ट।
डेस्क:होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपना नया Activa 6G स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।यह एक्टिवा का 6th जनरेशन मॉडल है।
नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इसके इंजन को अपग्रेड किया है।इसकी एक्स-शो रूम कीमत 63,912 रुपये से शुरू होती है।यह स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में मिलेगा।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर रहा था एक़लाख..पुलिस ने धर लिया..!
डिजाइन के मामले में नए Activa 6G में नयापन नहीं है, लेकिन इसमें कुछ छोटे मोटे बदलाव किये हैं और कुछ फीचर्स को भी शामिल किया है।पुराने मॉडल की तुलना में Activa 6G में नए फ्रंट ऐप्रन और रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प देखने को मिलते हैं, जबकि इसके पीछे के डिजाइन में भी हल्के फुल्के बदलाव किये हैं।और ये बदलाव इसलिए किये हैं ताकि ग्राहकों को कुछ नयापन देखने को मिले।यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।