Navratri 2020:अष्ठमी, नवमी औऱ पारण का सही दिन व कब है दशहरा..जानें पूरी बात.!
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथियों व दशहरे के बारे में सम्पूर्ण औऱ सटीक जानकारी युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में जानें..
डेस्क:शुक्रवार को नवरात्रि का सातवां दिन है।इस साल नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर काफ़ी कन्फ्यूजन की स्थित बनी हुई है।लेकिन हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे नवरात्रि से जुड़ी हुई एकदम सटीक जानकारी।Ashtami tithi
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक,इस साल अष्टमी तिथि का प्रारंभ 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 06 बजकर 57 मिनट से हो रहा है, जो कि अगले दिन 24 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 06 बजकर 58 मिनट तक रहेगी।जो लोग पहला और आखिरी नवरात्रि व्रत रखते हैं, उन्हें अष्टमी व्रत 24 अक्टूबर को रखना चाहिए।ज्योतिषाचार्य के अनुसार, 24 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखना उत्तम है।क्योंकि कोई भी व्रत उदयातिथि में रहना सर्वश्रेष्ठ रहता है।Dashahara 2020
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल महानवमी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर (शनिवार) की सुबह 06 बजकर 58 मिनट से हो रहा है। जो कि अगले दिन 25 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 07 बजकर 41 मिनट तक रहेगी।नवरात्रि व्रत पारण 25 अक्टूबर को ही किया जाएगा।नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है।Dashahara date 2020
दशमी तिथि 25 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक रहेगी। ऐसे में इस साल दशहरा का त्योहार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा।क्योंकि दशहरे का त्योहार उसी दिन मनाना श्रेष्ठ होता है जिस दिन दशमी की तिथि शाम को जरूर रहे।चूंकि 26 को दशमी तिथि सुबह 9 बजे तक ही है।इस लिए दशहरा 25 को ही मनाया जाएगा।