
फतेहपुर:भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति ने बनाई बढ़त..गठबंधन उम्मीदवार पिछड़े..!
फ़तेहपुर लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति आगे चल रहीं है। देखें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..

फ़तेहपुर: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है..रुझानों को देखकर एक बार फिर से मोदी सरकार की बनने की पूरी संभावना दिख रही है।शुरुआती रूझानों की बात करें तो क़रीब 250 सीटों पर भाजपा+ आगे चल रही है।जबकि कांग्रेस मात्र 60 सीटों पर आगे चल रही है।यूपी में सपा बसपा गठबंधन भी भाजपा पर असर नहीं कर रहा है।बात करें फतेहपुर लोकसभा सीट की तो यहां से भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति छः विधानसभाओ की दो चक्रों की पूरी हुई गिनती के बाद क़रीब 12 हज़ार वोटों से अपने निकटतम गठबंधन प्रत्याशी सुखदेव प्रसाद वर्मा से आगे चल रही हैं।वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राकेश सचान काफ़ी पीछे चल रहे हैं।

जहानाबाद (चक्र -1)
निरंजन ज्योति -5587
राकेश सचान -233
सुखदेव प्रसाद वर्मा-1023
हुसैनगंज (चक्र 1
निरंजन ज्योति -3610
राकेश सचान -455
सुखदेव प्रसाद वर्मा-2430
सदर (चक्र -1)
संचयी कुल वोट
निरंजन ज्योति -3749
राकेश सचान -334
सुखदेव प्रसाद वर्मा-2447
अयायशाह (चक्र -1)
संचयी कुल वोट
निरंजन ज्योति -4087
राकेश सचान -277
सुखदेव प्रसाद वर्मा-2807
खागा (चक्र -1)
संचयी कुल वोट
निरंजन ज्योति -3368
राकेश सचान -404
सुखदेव प्रसाद वर्मा-2953
बिन्दकी (चक्र -1)
संचयी कुल वोट
निरंजन ज्योति -5403
राकेश सचान -446
सुखदेव प्रसाद वर्मा-1668
