UP Chunav 2022 Dara Singh Chauhan:स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफ़ा
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी कैबिनेट के एक औऱ बड़े मंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है, वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है.बीजेपी की तमाम मानने की कोशिश फ़ेल हो गईं हैं. Dara singh chauhan cabinet minister region up chunav 2022 news
UP Chunav 2022:स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के बाद योगी कैबिनेट से एक औऱ ताकतवर मंत्री अलग हो गए हैं. बीजेपी के लिए यह एक औऱ बड़ा झटका माना जा रहा है.Dara Singh Chauhan Latest News
योगी कैबिनेट में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान विभाग जैसे भारी भरकम मंत्रालय सम्भाल रहे मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपने इस्तीफ़े में दलितों, पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
केशव मौर्य ने ट्वीट कर दारा सिंह चौहान को मनाने की कोशिशें फिर शुरू की उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-"परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये' Dara singh Chauhan Caste
बीजेपी की तरफ़ से की गई थी मनाने की कोशिश..
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के साथ ही मंगलवार को तीन औऱ पिछड़ी जातियों से आने वाले भाजपा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद बागी नेताओं को मनाने की कोशिशें भाजपा की तरफ से की जा रही थी. दारा सिंह चौहान को भी कल से भाजपा के नेता मनाने में जुटे थे.खबर थी बुधवार को दारा सिंह दिल्ली बुलाए गए थे.लेक़िन तमाम मान मनौव्वल के बाद भी दारा सिंह नहीं रुके और उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.चर्चा है कि ये भी समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे.दारा सिंह मउ जिले की मधुबन सीट से विधायक हैं. Dara singh chuahan