Unnao Zila Panchayat Adhyaksh Chunav: सपा ने अपने उम्मीदवार को ही पार्टी से निकाल दिया!
हाई प्रोफाइल बन चुकी उन्नाव की सीट एक बार फ़िर चर्चा में आ गई है.सपा ने अपने उम्मीदवार को ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. Unnao Zila Panchayat Adhyaksh Chunav Latest News
Unnao News Hindi: हाईप्रोफाइल उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर काँटे के मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।इस बीच एक अजीबोगरीब मामला हो गया है।सपा ने जिसको पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बना नामांकन कराया था उसी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा बाहर निकाल दिया गया है। unnao zila panchayat adhyaksh chunav 2021
उल्लेखनीय है कि सपा ने यहां से मालती रावत को उम्मीदवार बनाया था।उन्होंने पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन भी करा दिया था।नाम वापसी के दिन अचानक वह ग़ायब हो गईं जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं में खलबली मची रही।हालांकि उन्होंने नाम वापसी नहीं लिया।बाद में पता चला कि वह बीजेपी के लखनऊ कार्यालय में क़रीब 2, 3 घण्टे मौजूद थीं।जिसकी सूचना सपा मुखिया अखिलेश यादव को मिली।उन्होंने मालती रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया और साथ ही उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव न लड़ने का फ़ैसला लिया है।Unnao zila panchayat chunav updates
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर सपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर करने संबंधी पत्र जारी किया है।पार्टी समर्थित जीते जिला पंचायत सदस्यों से पार्टी ने स्वविवेक से चुनाव में निर्णय लेने को कहा है।मालती रावत ने कहा है कि इस कार्यवाही की जानकारी मिली है।उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चुनाव को मैं पूरी सक्रियता से साथ लड़ूंगी। पार्टी से अब कोई लेना-देना नहीं लेकिन मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हूं।
दूसरी तरफ़ यहाँ से बीजेपी की उम्मीदवार पूर्व एमएलसी स्व. अजीत सिंह की पत्नी शकुन सिंह हैं।साथ ही बीजेपी से ही बागी होकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह भी चुनाव लड़ रहें हैं।अरुण सिंह को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का समर्थन प्राप्त है।