राजनीति: जया प्रदा ने की मायावती पर अभद्र टिप्पणी..केस दर्ज.!
रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा आज़म खान पर बयान देते देते बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर बैठी..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पूरा मामला..
रामपुर: आज़म खान द्वारा जया प्रदा पर की गई बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अभी शांत ही हुआ था कि अब ख़ुद जया प्रदा मायावती के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सुर्खियों में आ गईं हैं।इस मामले में जया प्रदा के ऊपर असंज्ञेय की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आख़िर क्यों ख़फा होकर घर में बैठें हैं..जान ले पूरी हक़ीकत.?
न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी के ट्वीट के मुताबिक जयाप्रदा ने आजम खान की आंखों को एक्स-रे जैसा बताया और कहा, "आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी."
जया प्रदा के इस बयान के बाद उनके विपक्षी उन पर हमलावर हैं।और जया प्रदा को इस बयान के लिए मायावती से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि आजम खान ने 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।जिसके चलते चुनाव आयोग ने आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी।