Jitin Prasad: बीजेपी ने शुरू की ब्राह्मणों को मनाने की कोशिश कांग्रेस के बड़े नेता हुए शामिल
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता माने जाने वाले औऱ ब्राह्मण चेहरा जतिन प्रसाद बुधवार दोपहर बीजेपी में शामिल हो गए. Jitin prasad joins bjp today
Jitin Prasad Joins BJP: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में शुमार खासकर यूपी में प्रभावशाली माने जाने वाले जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया।बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी कार्यालय में उन्हें सदस्यता दिलाई।Jitin prasad poltical carrier
बताया जाता है कि प्रियंका गांधी ने जब से यूपी की कमान संभाली थी तभी से वह साइड लाइन हो गए थे।वह यूपी में किसी बड़ी जिम्मेदारी की मांग कर रहे थे।जिसके चलते वह काफ़ी दिनों से नाराज चल रहे थे।इधर काफ़ी दिनों से उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी।Jitin prasad news
जितिन प्रसाद का राजनीतिक सफ़र..
जितिन प्रसाद 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस में सचिव बने।2004 में अपने गृह लोकसभा सीट, शाहजहांपुर से 14वीं लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमायी और जीते।पहली बार जितिन प्रसाद को 2008 में केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया।
उसके बाद सन् 2009 में जितिन प्रसाद 15 वीं लोकसभा चुनाव लोकसभा धौरहरा से लड़े और 184,509 वोटों से विजयी भी हुए. जितिन प्रसाद 2009 से जनवरी 2011 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, 19 जनवरी 2011 से 28 अक्टूबर 2012 तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और 28 अक्टूबर 2012 से मई 2014 तक मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय, यूपीए सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री रहें हैं। जितिन प्रसाद शाहजहांपुर, लखीमपुर और सीतापुर में काफी लोकप्रिय नेता हैं। जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश में शांतिप्रिय व विकासवादी राजनीती के लिए जाना जाता है।