यूपी पंचायत चुनाव:आयोग ने जारी किया चुनाव से जुड़ा पूरा कार्यक्रम.!
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण ख़बर सामने आई है..राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के पहले चरण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
![यूपी पंचायत चुनाव:आयोग ने जारी किया चुनाव से जुड़ा पूरा कार्यक्रम.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-09/1600172184.jpg)
लखनऊ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तय समय पर नहीं होंगे इसकी आधिकारिक पुष्टि मंगलवार को हो गई।राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार द्वारा मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर होने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूरी समय सारणी जारी कर दी।जिसके अनुसार मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 29 दिसम्बर 2020 रखी गई है।up panchayat chunav letest news
कब क्या होगा जानें..
1 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक - बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण।
1 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक- ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि।
6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक- ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि।up panchayat election 2020
13 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटराइज्ड लिस्ट तैयार करना।
6 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन।
ये भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव:आयोग ने शुरू की तैयारी..कब होंगे चुनाव जानें.!
6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट नामावली का निरीक्षण।
6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक- दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना।
13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक- दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण। up panchayat chunav news
29 दिसम्बर- निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन।