यूपी विधानसभा उपचुनाव 2020:भाजपा प्रत्याशियों की वायरल हो रही लिस्ट की सच्चाई जान लीजिए.!
यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, इस बीच भाजपा प्रत्याशियों की एक लिस्ट भी वायरल हो रही है..क्या है इस लिस्ट की सच्चाई जानें युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:यूपी का सियासी पारा इन दिनों बढ़ा हुआ है।हाथरस का मुद्दा सुर्खियों में है।इस बीच विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख भी घोषित हो गई है।ऐसे में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ये चुनाव काफ़ी महत्वपूर्ण माने जा रहें हैं।up by election 2020

लिस्ट वायरल हुई तो हड़कम्प मचा जिसके बाद सोमवार को भाजपा को स्वयं इस लिस्ट के बारे में सच्चाई बतानी पड़ी।उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्वीटर एकाउंट से एक पोस्ट की गई है जिसमें कहा गया है कि-विधानसभा उपचुनाव-2020 से जुड़े भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट असत्य और पूर्णतया फ़र्जी है।भाजपा ने इसे विरोधियों की साज़िश करार दिया है।up by election 2020
ये भी पढ़ें-यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बहुत बड़ी ख़बर..अवनीश अवस्थी हटाए गए.!
आपको बता दें कि जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर सदर, नौगांवा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल है
