फतेहपुर:गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव प्रसाद वर्मा के फेसबुक एकाउंट से वायरल पोस्ट का आखिर सच क्या है.?
ज़िले में पांचवें चरण के अंतर्गत होने वाले मतदान के तहत आज शाम से चुनावी प्रचार थम गया लेक़िन.. अब सोसल मीडिया पर कई तरह की जातिगत और साम्प्रदायिक पोस्ट वायरल हो रहीं हैं..आज वारयल हुई एक फेसबुक पोस्ट का आखिर क्या है सच..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर: जीत के लिए हर सम्भव प्रयास में जुटे ज़िले के सभी दलों के प्रमुख उम्मीदवारों ने इस बार सोसल मीडिया का भी जमकर सहारा लिया और इसके लिए बाकायदा आईटी सेल की एक टीम बना दिन रात अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाया।अब जबकि आज शाम से ज़िले में चुनावी प्रचार का शोर थम गया लेक़िन सोसल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर अभी भी इसकी गूंज सुनी जा सकती है।
आज शाम जिले में उस वक्त सियासी पारा आसमान छूने लगा जब गठबंधन प्रत्याशी सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम से बने एक फेसबुक एकाउंट से एक जातिगत पोस्ट शेयर की गई जिसको कई लोगों ने स्क्रीन शॉट लेकर वायरल करना शुरू कर दिया।
आख़िर वायरल पोस्ट में है क्या.?
सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम से बने एक फेसबुक एकाउंट से लिखा गया-"नमस्कार मैं सुखदेव प्रसाद वर्मा अपने जनपद के सभी दलित एवं शोषित लोगों से एक बात कहना चाहता हूँ की हमारे सांसद बनने के बाद कोई भी मनुवादी क्षत्रिय या ब्राह्मण किसी भी दलित भाई को सताएगा तो सर्वप्रथम उसके दलित भाइयों के बीच मे आपका सांसद खड़ा होगा और इन लोगों के ऊपर एससी एसटी का मुकदमा लगा कर इन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा।"
इस एकाउंट से इतना शेयर होते ही लोगों ने फेसबुक पर और व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट लेकर शेयर करना शुरू कर दिया।
वायरल पोस्ट का सच क्या है.?
सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम से शेयर हुई इस पोस्ट की जानकारी जैसे ही गठबंधन उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद को लगी तो तुरंत उन्होंने अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके नाम का फ़र्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यासियो ने यह पोस्ट शेयर कर बदनाम करने की कोशिश की है।उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई भी बात न तो बोली है और न ही लिखी है।उनका आरोप था कि इस समय उनके साथ ज़िले का सर्वसमाज खड़ा हुआ है जिससे डर कर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी इस पोस्ट के बहाने उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान और कश्मीर के आतंक का डर दिखा साध्वी के लिए वोट की अपील कर गए शाह.!
जब हमने इस वायरल पोस्ट की हकीकत जानने की कोशिश की तो फेसबुक में Sukhdev Prasad Varma नाम से सर्च किया जिसके बाद हमारे सामने इसी नाम के तीन फेसबुक एकाउंट और एक फेसबुक पेज दिखा लेक़िन जिस फेसबुक एकाउंट से यह पोस्ट शेयर की गई थी वह एकाउंट हमारे सामने नहीं दिखा।जिसके बाद हम इस नतीज़े पर पहुंचे की किसी ने बड़े ही शातिर तरीके से सुखदेव का फ़र्जी एकाउंट बना कर ऐसी पोस्ट कर दी और उस पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर दिया और उसके बाद उस एकाउंट को ही फेसबुक से डिलीट कर दिया।
हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि सुखदेव प्रसाद वर्मा के एकाउंट से शेयर हुई जिस पोस्ट का स्क्रीन शॉट अब वायरल है वह पूरी तरह से फ़र्जी है।