फतेहपुर:राम औऱ रॉफेल पर बोले मुकुट कहा-चोरों को उनकी जगह पहुंचा रहा है चौकीदार..!

फतेहपुर आए प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने राम मंदिर निर्माण औऱ रॉफेल मुद्दे पर युगान्तर प्रवाह से बातचीत की...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल विमान खरीद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भले ही आरोप लगाते रहे हो लेकिन प्रदेश की योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का कहना है कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।उनका कहना था कि राहुल गांधी के आरोपों पर कोई भी भरोसा नहीं करता है और देश का चौकीदार चोरों को उनकी असली जगह पहुँचाकर ही मानेगा।

फतेहपुर शहर के शादीपुर इलाके में स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी के अलावा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही जिले के भाजपा विधायकों ने भी हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक का लेखा जोखा पेश किए जाने के साथ ही बैंक की आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।