
रामपुर:अखिलेश यादव का डीएम आञ्जनेय पर तंज कहा-'अभी तोड़फोड़ मचाए हुए है..अपने यहाँ का अतिक्रमण इनसे ही हटवाएंगे.!
रामपुर दौरे के दूसरे और अंतिम दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर आज़म खान के ऊपर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर योगी सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला बोला..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

रामपुर:आज़म खान के ऊपर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर अखिलेश यादव ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा किया।दौरे के दूसरे और अंतिम दिन सपा प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला बोला।उन्होंने आजम खान के ऊपर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि योगी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
ये भी पढ़े-लखनऊ:आज़म खान की बढ़ती मुश्किलों के बीच रामपुर पहुंच मुलाकात करेंगे सपा प्रमुख!
साथ ही उन्होंने रामपुर डीएम आञ्जनेय कुमार सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तोड़फोड़ मचाए हुए हैं।कमिश्नर बन जाएंगे तो अपनी सरकार में उनसे ही अपने यहाँ का अतिक्रमण हटवाएंगे।बनारस में तमाम घाटों पर कब्ज़ा है वो भी अपनी सरकार बनने के बाद इन्ही से हटवाया जाएगा।
ये भी पढ़े-लखनऊ:अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द..डीएम आञ्जनेय पर लगाया आरोप!
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में न्यूटन और आइंस्टीन आ गए हैं। आपका इंफ्रास्ट्रक्चर डाउन, हेल्थ सेक्टर डाउन, रियलिटी सेक्टर डाउन, अर्थव्यवस्था अगर खराब हुई है तो भारतीय जनता पार्टी की खराब नीतियों की वजह से हुई है