ADVERTISEMENT
UP Election 2022 Sixth Phase Voting:छठवें चरण में भी कम हुआ मतदान.जानें सभी जिलों का वोटिंग प्रतिशत
On
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान भी आज 3 मार्च को सम्पन्न हो गया.लेकिन इस चरण में भी उम्मीद से कम मतदान हुआ.जिलेवार जानें सभी जिलों का मतदान प्रतिशत. UP Election 2022 Sixth Phase Voting Percent

ADVERTISEMENT
UP Election 2022:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का छठा चरण भी सम्पन्न हो गया.लेकिन इन चरण में भी उम्मीद से कम मतदान हुआ.पाँच बजे तक के आए आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में मतदान का औसत प्रतिशत 53.31 रहा.हालांकि जब फ़ाइनल आंकड़ा आएगा तो 1 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी सम्भव है.
जिलेवार बात करें तो अंबेडकरनगर में सबसे अधिक 58.50 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि बलरामपुर में वोटिंग काफी धीमी रही और सिर्फ 48.53 फीसदी वोट पड़े हैं, जो कि छठे चरण वाले जिलों में सबसे कम हैं.

बलिया में 51.81, बस्ती में 54.24, देवरिया में 51.50, गोरखपुर में 53.89, कुशीनगर में 55.00, महराजगंज में 57.38, संतकबीरनगर में 51.21 और सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
14 Jul 2025 22:38:05
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के...