Samajwadi Party New Candidate List:सपा ने जारी की एक औऱ लिस्ट स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना नहीं अब यहाँ से लड़ेंगें चुनाव
On
सपा ने बुधवार को तीन औऱ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है.उन तीनों सीटों की गिनती प्रदेश की चर्चित सीटों में होती है. SP Candidate Latest List 2022
SP Candidate New List:समाजवादी पार्टी ने बुधवार को तीन प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी कर दी है. इसमें लखनऊ की चर्चित सरोजनी नगर विधानसभा सीट से सपा ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा है.भाजपा की तरफ़ से पूर्व आईपीएस अफ़सर राज राजेश्वर सिंह मैदान में हैं.

इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम स्वामी प्रसाद मौर्य का है. स्वामी हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं. ओबीसी समाज के कद्दावर नेताओं में स्वामी की गिनती होती है. वर्तमान में वह कुशीनगर की पडरौना सीट से विधायक हैं. इस बार भी उनके इसी सीट से लड़ने की चर्चा थी. लेकिन कांग्रेस वाले आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद इस सीट पर स्वामी के लिए मुकाबला कठिन हो जाता. जिसके चलते अब स्वामी प्रसाद कुशीनगर की फ़ाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगें.

Tags:
Latest News
09 Jan 2026 14:08:24
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर भाजपा नेता पति समेत 23 लोगों के खिलाफ दहेज...
Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर
