
UP Chunav 2022 Latest News:सपा ने ACS अवनीश अवस्थी सहित इन चार बड़े अफ़सरों को हटाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र.लगाए गम्भीर आरोप!
यूपी चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सियासी गलियारों में हलचल औऱ तेज हो गई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है. इस बीच समाजवादी पार्टी की तरफ़ से भारत निर्वाचन आयोग को पत्रकार यूपी सरकार के मौजूदा चार बड़े अफ़सरों को हटाने की मांग की है. samajwadi party write a letter to election commission of india

UP Chunav 2022 Latest News:विधानसभा चुनाव यूपी के साथ साथ उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, औऱ मणिपुर में भी हो रहा है.लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की निगाह लगी हुई है.अधिसूचना जारी होते ही राजनीति हलचल तेज हो गई है. लेकिन 15 जनवरी कोरोना के चलते आयोग ने रैली, जनसभा आदि पर रोक लगा दी है. जिसके चलते फ़िलहाल सभी दल प्रचार को सोशल मीडिया में तेज़ किए हुए हैं. Up Election 2022 taja khabar

सपा की तरफ़ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार औऱ एडीजी अमिताभ यश सत्ताधारी दल भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं, इन सभी को तत्काल प्रभाव से हटाए बिना प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, प्रभाव मुक्त चुनाव सम्भव नहीं है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश का चुनाव इस बार भी पिछली बार की तरह सात चरणों में होगा.पहले चरण का चुनाव 10 फ़रवरी, दूसरे का दूसरे चरण का 14 फ़रवरी, तीसरे का 20 फरवरी, चौथे का 23 फ़रवरी, पांचवे का 27 फ़रवरी, छठे का 3 मार्च और सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा.मतगणना 10 मार्च को होगी.