UP Election 2022 BJP Candidate Second List:दिल्ली में आज भाजपा कोर कमेटी की बैठक.कब जारी होगी बीजेपी की दूसरी लिस्ट
मंगलवार को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक है, इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुँचें हैं. UP Election 2022 BJP Candidate Second List
UP Election 2022 News:भाजपा ने पहले औऱ दूसरे चरण की चुनाव वाली विधानसभा सीटों पर 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में सीएम योगी औऱ डिप्टी सीएम केशव मौर्य के टिकट की भी घोषणा कर दी गई थी.मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. UP Chunav 2022 News BJP Candidate Second List
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूपी से योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुँचें हैं.साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगें.इस बैठक में तीसरे,चौथे औऱ पांचवें चरण के प्रत्याशियों के लिए मंथन होगा. UP BJP Candidate List 2022
अवध, कानपुर औऱ बुंदेलखंड क्षेत्र की सीटें..
इन चरणों में अवध, कानपुर औऱ बुंदेलखंड क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर चुनाव है.भाजपा के अवध और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रत्याशियों के चयन के लिए रविवार को पहले चरण का मंथन हुआ था.प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता और महामंत्री संगठन सुनील बंसल की मौजूदगी में पहले अवध क्षेत्र की बैठक हुई थी.UP Election 2022 News
अवध क्षेत्र की 82 में से 67 सीटों पर अभी भाजपा के विधायक हैं.इनमें से नानपारा बहराइच से विधायक माधुरी वर्मा, लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी सपा में शामिल हो गए हैं.अवध क्षेत्र में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की आयु 75 वर्ष से अधिक हो गई है.उम्र का हवाला दे पार्टी इन दोनों वरिष्ठ नेताओं का नेताओं का टिकट काटकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दे सकती है.UP Chunav 2022 Bjp candidate second list
दूसरे चरण में हुई कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक में 52 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई.बांदा के तिंदवारी से विधायक ब्रजेश प्रजापति, कानपुर देहात के बिल्लौर से विधायक भगवती प्रसाद सागर और औरेया के बिधूना से विधायक विनय शाक्य के सपा में शामिल होने से तीन सीटें खाली हुई हैं.सूत्रों का कहना है कि इस क्षेत्र में पार्टी अधिकांश सीटों पर पुराने चेहरों पर भरोसा करेगी.
कब तक जारी होगी दूसरी लिस्ट..
मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के दूसरी लिस्ट के लिए प्रत्याशियों का नाम लगभग फ़ाइनल हो जाएगा.कुछ सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी उतरेंगें.दूसरी सूची भी 125 से 150 उम्मीदवारों के बीच की हो सकती है.जहाँ तक दूसरी सूची के जारी होने का सवाल है तो बुधवार (19 जनवरी) या फ़िर 20 जनवरी गुरुवार तक पार्टी सूची जारी कर देगी.