UP Election 2022 BJP Candidate List:आज जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट एक बड़े नेता का टिकट कटा!
भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज मकर संक्रांति (15 जनवरी) के दिन जारी करेगी.इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 172 सीटों पर उम्मीदवार फ़ाइनल हो गए हैं. Up Election 2022 BJP Candidate List
UP Election 2022:प्रत्याशी चयन के मामले में भाजपा फिसड्डी साबित हो रही है.बसपा, कांग्रेस औऱ सपा ने अपने कई सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने 125 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 13 जनवरी को कर दी थी.उसी दिन सपा औऱ आरएलडी गठबंधन ने भी 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.बसपा भी किस्तों में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान धीरे धीरे कर रही है.लेकिन अब तक भाजपा की तरफ़ से पत्त्ते नहीं खोले गए. UP BJP Candidate List 2022 Chunav
आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट..
अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले औऱ दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शनिवार शाम तक भाजपा द्वारा किया जा सकता है.सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक कई राउंड की चली बैठक में 172 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन पूरा हो गया है. औऱ 15 जनवरी तक बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.पहली लिस्ट 125 उम्मीदवारों की हो सकती है.
अब नहीं कटेंगें ज्यादा टिकट..
मंत्रियों विधायकों के इस्तीफों से बीजेपी में भगदड़ मची हुई है, जिसके चलते अब मौजूदा विधायकों के ज्यादा टिकट काटने का जोखिम पार्टी नहीं उठाएगी.क्योंकि ज्यादा टिकट कटने से विधायक बगावत कर सकतें हैं औऱ इससे भाजपा का माहौल ख़राब हो सकता है. हालांकि पहली लिस्ट में 15 से 20 मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की चर्चा है सूत्रों के अनुसार पहली लिस्ट में ही भाजपा के बड़े भाजपा नेता का टिकट कट गया है.