Udaynidhi Stalin Statement: आख़िर Tamilnadu के मंत्री उदयनिधि स्टॉलिन ने ऐसा क्या कहा ! जिससे शुरु हो गया हंगामा, अब Rahul Gandhi चुप क्यों हैं
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र व खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर सियासी भूचाल आ पड़ा है. उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन के दौरान ऐसा बयान दिया कि देश की राजनीति गर्मा गयी है. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू,मलेरिया से करते हुए कहा इस सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए. जिसपर बवाल और हंगामा शुरू हो गया है.
हाईलाइट्स
- तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टॉलिन का विवादित बयान से हड़कम्प
- सनातन की तुलना कर दी डेंगू ,मलेरिया से, कहा इसे मिटाना है
- बीजेपी ने इस बयान का किया कड़ा विरोध,संत समाज ने जताई नाराजगी
Udaynidhi Stalin Tamilnadu Minister: तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टॉलिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद देश भर के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है. Loksabha Chunav 2024 नजदीक है, ऐसे में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. उदयनिधि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टॉलिन (MK Stalin) के पुत्र है और सरकार में खेल मंत्री भी. आइए आपको बताते हैं कि उदयनिधि ने आखिर सनातन धर्म पर कहा क्या था.
तमिलनाडु मंत्री के विवादित बयान पर मचा हंगामा
तमिलनाडु में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टॉलिन ने सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर सियासी भूचाल खड़ा कर दिया है.देश भर में उनके इस बयान की निंदा की जा रही है. वहीं भाजपा ने उनके इस बयान के बाद हंगामा और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
मंत्री ने सनातन की तुलना कर दी डेंगू,मलेरिया से
दरअसल तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टॉलिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन के दौरान सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया के समान बताया और कहा कि इस सनातन धर्म को समाप्त कर देंना चाहिए. इसका विरोध नहीं बल्कि खत्म ही कर देना चाहिए. जैसे कोरोना,डेंगू,मलेरिया और मच्छरों का विरोध नहीं कर सकते, केवल मिटा सकते हैं, ठीक उसी तरह इसे भी मिटाना है. उदयनिधि के सनातन धर्म वाले विवादित बयान के बाद हिंदू सेना ने उदयनिधि की दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी नेताओं ने इस बयान के बाद क्या बोला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर कहा कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही राख हो गए, सुनों घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें ना रहें सनातन था, है और रहेगा. उधर बीजेपी के पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि आप चुप क्यों हैं. इस बयान पर घमंडिया के बड़े नेताओं की शांति बहुत दर्भाग्यपूर्ण है, बहुत बेशर्मी से भरी हुई है. उधर संत समाज ने भी इस बयान पर नाराजगी जताई है, देवकीनन्दन ठाकुर ने इस बयान की निंदा की और कहा उदयनिधि को माफी मांगनी चाहिए.
कौन हैं उदयनिधि स्टॉलिन
उदयनिधि के राजनीतिक सफर की बात करें तो वे पूर्व सीएम करुणानिधि के पोते हैं, और तमिलनाडु के वर्तमान सीएम एम के स्टॉलिन के पुत्र हैं. डीएमके युवा विंग के राज्य सचिव भी हैं, पहले वह दक्षिण फिल्मों में अभिनेता व डायरेक्टर भी रह चुके हैं. 2019 में राजनीति सफर में कदम रखा. चेपॉक-तिरुवल्लिकेनी सीट से 2021 में पहली बार विधायक बने. एमके स्टालिन ने दिसंबर, 2022 को उन्हें सरकार में शामिल किया था.