Punjab Election 2022:आम आदमी पार्टी आज घोषित करेगी सीएम पद का उम्मीदवार. पार्टी ने ऐसे किया है चुनाव
आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में पूरा फ़ोकस किए हुए है.मंगलवार दोपहर तक पार्टी अपना सीएम चेहरा घोषित कर देगी. Punjab Election 2022 Aam Admi Party CM Candidate
Punjab Election 2022:यूपी के साथ साथ इस बार का पंजाब विधानसभा चुनाव भी बहुत रोचक है.भाजपा, कांग्रेस अकाली दल के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी मुख्य मुकाबले में है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्मीद से काफ़ी ज्यादा सीटें जीतीं थीं. जिसके बाद पूरे पाँच साल से आप नेताओं ने पंजाब की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई है.इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुनाव लड़ेंगी. Aam Admi Party CM Candidate Punjab
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में जानकारी हासिल करने का इंतजार पंजाब के मतदाताओं को है.आप ने मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए जनता की राय मांगीं है.इसके तहत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी राय दी है.
आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे से सियासी समीकरण और भी स्प्ष्ट हो जाएगा.
मसलन, चुनाव में पंजाबियत और पंजाब के स्थानीय उम्मीदवारों को तव्जजो दी जाती है या कोई नया चेहरा सामने आएगा.ये मंगलवार दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मंगलवार 12 बजे मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.