बड़ी ख़बर:टूट गया सपा बसपा गठबंधन!मायावती ने दिए संकेत बसपा लड़ेगी अकेले उपचुनाव!
बसपा की दिल्ली में चल रही बैठक के बीच अब ख़बर आ रही है कि मायावती सपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ना चाहती हैं..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ: लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद सभी विपक्षी दल हार के कारणों का पता लगाने के लिए समीक्षा बैठकों का आयोजन कर रहें हैं।दिल्ली में सोमवार को बसपा की आयोजित समीक्षा बैठक के बीच अब यह खबर आ रही है कि मायावती लोकसभा चुनावों के पहले हुए सपा बसपा गठबंधन को अब तोड़ना चाह रहीं हैं।
यह भी पढ़े:आज़म खान के इस ऐलान से अखिलेश भी हुए परेशान..क्या बदल जाएगी रामपुर की सियासी तस्वीर.!
सूत्रों की माने तो मायावती ने आज चल रही समीक्षा बैठक में यह साफ़ तौर पर कहा है कि इस गठबंधन से बसपा को घाटा हुआ है और यादवों ने बसपा प्रत्याशियों को वोट नहीं दिये हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मायवती ने कहा कि यादवों के वोट उन्हें नहीं मिले। अगर वोट मिलते तो यादव परिवार के ही लोग चुनाव नहीं हारते। समाजवादी पार्टी के लोगों ने गठबंधन के खिलाफ काम किया।
यह भी पढ़े:भाजपा सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान कहा हिरण्य कश्यप के खानदान की हैं ममता बनर्जी.!
मुसलमानों ने हमारा साथ दिया,लेक़िन यादवों ने गठबंधन का साथ नहीं दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि सभी 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उप चुनाव बसपा लड़ेगी।गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में खाता न खोल पाने वाली बसपा इस बार 10 सीटें जीतने में कामयाब हो गई।जबकि सपा को पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी पांच ही सीटें मिली हैं।