राजनीति:कौन हैं देश के सबसे ग़रीब सांसद...जो आज भी घास फूस की झोपड़ी में रहकर साइकिल से चलते हैं!
उड़ीसा राज्य की बालाशोर लोकसभा सीट से इस बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे बीजेपी के प्रताप चंद्र सारंगी बेहद ही साधारण जीवन जीते हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में 'सारंगी' के बारे में..

युगान्तर प्रवाह डेस्क: राजनीति करने के लिए जहां अब पैसा एक जरूरी चीज बन गया है वहीं दूसरी ओर इस बार के लोकसभा चुनाव में एक ऐसे सांसद भी निर्वाचित होकर सदन में पहुंचे है।जो बेहद ही साधारण जीवन जीते है।उनके पास न तो आलीशान घर है और न ही कोई चार पहिया वाहन यहाँ तक कि वह अपने क्षेत्र में साइकिल से घूमते है।और एक घास फूस की बनी झोपडी में रहते है।
यह भी पढ़े:फतेहपुर-जीत के बाद बोली साध्वी-'फतेहपुर की जनता ने मोदी के विश्वास को बनाए रखा'.!
हम बात कर रहे है उड़ीसा की बालाशोर सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे बीजेपी के प्रताप चन्द्र सारंगी की।जिन्हें लोग 'उड़ीसा के मोदी' के नाम से भी पुकारते है।
प्रताप चंद्र सारंगी का जन्म बालासोर के गोपीनाथपुर में एक गरीब परिवार में हुआ। उन्होंने उत्कल यूनिवर्सिटी के फकीर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, कहा जाता है कि प्रताप सारंगी बचपन से ही बेहद आध्यात्मिक थे। वो रामकृष्ण मठ में साधु बनना चाहते थे। इसके लिए वो कई बार मठ भी गए थे। लेकिन जब मठ वालों को पता लगा कि उनके पिता नहीं है और उनकी मां अकेली हैं, तो मठ वालों ने उन्हें मां की सेवा करने को कहा।
यह भी पढ़े:देश की सबसे खूबसूरत सांसद जिसे कहा जा रहा है..आख़िर कौन है वह.?
उन्होंने शादी नहीं की है। उन्होंने बालासोर और मयूरभंज जिले के आदिवासी इलाकों में कई स्कूल बनवाएं है, वो आज भी साइकिल से चलते हैं। कहा जा जाता है कि वो नरेंद्र मोदी के करीबी हैं और जब भी प्रधानमंत्री ओडिशा जाते हैं तो उनसे मुलाकात भी करते हैं।
लोकसभा चुनाव में ओडिशा की बालाशोर सीट से इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते प्रताप चन्द्र सारंगी ने बीजेडी के रबिन्द्र कुमार जेना को 12,956 वोटों से हराया है।साल 2014 सारंगी चुनाव हार गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने आखिरकार जीत दर्ज ही कर ली।सारंगी कई सालों से समाजसेवा में लगे हैं। इसके अलावा उन्होंने शादी भी नहीं की है। सारंगी कुटिया मे रहते है और उनकी आर्थिक हालत बेहद कमजोर है, लेकिन इलाके की जनता पर उनकी गहरी पकड़ है।