राजनीति:महाराष्ट्र में रातों रात बीजेपी ने पलट दी बाजी..फड़नवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ.!

महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह कुछ ऐसा हुआ कि किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है।दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:महाराष्ट्र में चल रही राजनीति ने शनिवार को ऐसा उलटफेर किया जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। रातोंरात बाजी को अपने हक में पलटते हुए भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली है।

देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का राज्य की कमान संभालने का सपना चकनाचूर हो गया।
कुछ दिनों पहले ही शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शरद पवार के बारे में कहा था कि दादा की राजनीति को समझने के लिए 100 जन्म लेना पड़ेगा। हालांकि शिवसेना निश्चिंत थी कि उन्हें एनसीपी का समर्थन मिल रहा है। जब शरद पवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिले तभी से यह कयास लगाए जाने लगे कि महाराष्ट्र की राजनीति करवट ले सकती है। हालांकि तब यह कहा गया था कि मुलाकात के पीछे महाराष्ट्र के किसानों की समस्याएं हैं।