
राजनीति:महाराष्ट्र में अचानक बढ़ी हलचल..शिवसेना ने विधायकों को तत्काल बुलाया..क्या आज हो जाएगी घोषणा.?
बुधवार दोपहर महाराष्ट्र में अचानक से हलचल तेज हो गई है।शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को गुरुवार को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

महाराष्ट्र:सरकार गठन को लेकर अभी भी राज्य में सस्पेंस बरक़रार है।लेक़िन बुधवार को आए शिवसेना की तरफ़ से संजय राउत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि गुरुवार तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ़ हो जाएगी।

इस बीच ख़बर आ रही है कि शिवसेना ने अपने सभी विधायको को शाम तक मुंबई पहुंचने के निर्देश दिए हैं इतना ही नहीं सभी विधायकों को आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है।
शरद पवार और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद तय हुआ था कि बुधवार को एनसीपी-कांग्रेस के नेता मिलेंगे और आगे की रणनीति पर बात करेंगे।ये मुलाकात गुरुवार को शरद पवार के घर पर हो सकती है, जिसमें कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मुहर लग सकती है।
बुधवार को ही शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर होगी। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, वो भी तब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों ही एनसीपी की तारीफ की थी।और कहा था कि एनसीपी से राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए।