
फतेहपुर:चौक अतिक्रमण: समाप्त हो गया व्यापारियों का अनशन-नहीं चलेगा बुलडोजर।
आख़िरकार पिछले सात दिनों से अनशन में बैठे चौक के व्यापारियों ने अपना अनशन बुधवार देर शाम प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त कर दिया पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट..

फ़तेहपुर: हंगामा हुआ,अनशन हुआ,धमकियां भी दी गईं,सियासत हुई यहां तक की वोट का बहिष्कार तक हो गया औऱ आखिरकार सात दिन से चल रहा व्यापारियों का धरना भी समाप्त हो गया। लेक़िन कुछ सवाल अभी भी अपने प्रश्नों के उत्तर तलाश कर रहें हैं?आख़िर चौक पहुंचे अतिक्रमण अभियान में अचानक ब्रेक कैसे लग गया? जब चौक के व्यापारियों ने अपनी रोजी रोटी का हवाला देते हुए प्रशासन से चौक में अतिक्रमण अभियान न चलाए जाने की गुहार लगाई थी उसके बाद भी कई बातों पर जिलाधिकारी औऱ व्यापारियों के बीच सहमति नहीं बनी थी? डीएम आञ्जनेय कुमार किसी भी कीमत में अतिक्रमण अभियान में रियायत के मूड में नहीं थे।फिर भी अपनी मांगो को लेकर अड़े व्यापारियों की जब बात नहीं बनी तो लखनऊ तक का रास्ता व्यापारियों ने नाप लिया।

बुधवार देर शाम व्यापारियों और अतिक्रमण प्रभारी और सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी के बीच चौक के अतिक्रमण को लेकर चौक बाज़ार में वार्ता हुई औऱ कुछ शर्तों के साथ सहमति बनने के बाद व्यापारियों ने धरना समाप्ति की घोषणा कर दी।
इन शर्तों पर माने व्यापारी..!
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए अनशन का नेतृत्व कर रहे व्यापारी नेता पप्पन रस्तोगी ने बताया कि जिला प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि चौक चौराहे से बाकरगंज चौराहे तक प्रशासन की तरफ़ से किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं होगी हम व्यापारी स्वयं अपने हांथो से 9.5 मीटर जो पूर्व में तय मानक है उसी के हिसाब से अतिक्रमण हटाएंगे।अतिक्रमण हटाने के लिए किसी भी तरह की समय पाबंदी नहीं होगी। इसके लिए आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो अतिक्रमण को हटाने में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि
सबसे महत्वपूर्ण किराए की दुकान में व्यापार कर रहा व्यापारी अतिक्रमण हटाने के बाद भी अपनी दुकानों में काबिज़ रहेगा।साथ ही किसी भी परेशानी के लिए प्रशासन हमारा सहयोग करेगा।
गौरतलब है कि चौक में दुकानों में कब्ज़ा और किराए को लेकर काफ़ी समय से कई दुकानदारों औऱ दुकान के मालिकों के बीच कोर्ट में मामला विचाराधीन भी हैं।इसी बात से चौक में किराए से दुकान लेकर व्यापार कर रहे व्यापारियों की चिंता ज्यादा थी।
चौक के व्यापारियों का बना नया संगठन।
बुधवार देर शाम ही व्यापारियों के एक नए संगठन का एलान हो गया जिसके तहत पुराने व्यापार मंडल से नाता तोड़ पप्पन रस्तोगी ने चौक के व्यापारियों के साथ एक नया व्यापारी संगठन का गठन किया जिसकी बागडोर व्यापारियों ने पप्पन रस्तोगी को दे दी।
दिनभर रहा अफवाहों का बाज़ार गर्म..
बुधवार सुबह से ही पूरे जनपद में तरह तरह की कयासबाजी से माहौल गर्म रहा किसी ने चौक में पीएसी लगी होने की बात कही तो कोई दोपहर बाद चौक में बुलडोजर पहुंचने की बात करता है।इस बीच जिलाधिकारी के तबादले की हवा भी खूब चली पर सारे कयास मात्र अफवाहों के सिवा कुछ भी नहीं थे।