फतेहपुर:अटकलों को विराम..टिकट के आश्वासन के बाद कांग्रेसी हुए सचान..!
आखिरकार तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए सपा के कद्दावर नेता ने पार्टी से बगावत करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: टिकट न मिलने से पार्टी नेतृत्व से नाराज़ चल रहे सपा के कद्दावर नेता राकेश सचान ने आखिरकार दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा।राकेश सचान के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर क़रीब हफ़्ते भर पहले ही युगान्तर प्रवाह ने 'बागी हुए सचान,कांग्रेस के टिकट से सियासी समर में कूदने की तैयारी!' नामक हेडिंग से सबसे पहले प्रकाशित की थी जिस पर शनिवार को राकेश सचान के कांग्रेस में शामिल होते ही मुहर लग गई।
फतेहपुर से टिकट मिलने का मिला आश्वासन..!
सपा बसपा गठबंधन के बाद फतेहपुर लोकसभा सीट बसपा के खाते में जाने के बाद मायावती ने पूर्व विधायक सुखदेव वर्मा को फतेहपुर लोकसभा से गठबंधन का प्रत्याशी बनाया जिसके बाद राकेश सचान ख़ासा नाराज हो गए और उन्होंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात की थी लेक़िन अखिलेश की तरफ़ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के बाद सचान ने कांग्रेस की ओर रुख किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचान हर हॉल में फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के मूड में हैं जिसके लिए ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है,कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के एक बड़े नेता ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त में बताया कि पूर्व सांसद सचान की कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं से टिकट को लेकर बातचीत चल रही थी जो लगभग फ़ाइनल हो गई है,कांग्रेसी नेता ने बताया की सचान ने टिकट फ़ाइनल होने के बाद ही कांग्रेस का दामन थामा है।फ़िलहाल इस मामले में अभी कोई भी कांग्रेसी नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है