
Delhi Election Results 2020:'आप' की जीत के ये रहे प्रमुख कारण..!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीज़े मंगलवार 11 फरवरी को गए..आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

डेस्क:दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों ने भाजपा की सारी रणनीतियों की हवा निकाल दी।भाजपा के मुद्दे दिल्ली की जनता ने नकार दिए और एक बार फ़िर दिल्ली राज्य की सत्ता अरविंद केजरीवाल के हांथो में दे दी।आम आदमी पार्टी एक बार फ़िर प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा की 63 सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हुआ है।जबकि भाजपा महज़ 7 सीटें ही जीतने में कामयाब हो सकी है।
केजरीवाल की जीत के मुख्य कारण..
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली इस प्रचंड जीत में सबसे अहम कारण जनता को मिल रही मुफ़्त बिजली पानी है।केजरीवाल पर दिल्ली की जनता ने विश्वास जताते हुए भरपूर समर्थन दिया है।
इसके अलावा केजरीवाल सरकार में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार, निजी कॉलेजों की महंगी फ़ीस पर अंकुश , लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खुले जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक पर भी जनता का विश्वास कायम रहा।
साथ ही भाजपा की कमजोर स्थानीय इकाई जिसमें कोई एक ऐसा नेता नहीं था जिसपर दिल्ली की जनता विश्वास जता पाती।भाजपा अपने शीर्ष नेतृत्व और देशव्यापी मुद्दे जैसे धारा 370 ,नागरिकता क़ानून आदि को चुनावी मुद्दा बना चुनाव लड़ रही थी।जो जनता को रास नहीं आए।
भाजपा नेताओं द्वारा लगातार केजरीवाल के खिलाफ किया गया दुष्प्रचार भाजपा के लिए ही घाटे का सौदा साबित हुआ। (delhi assembly election results 2020)
आम आदमी पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।