
Bharat Jodo Yatra In UP : यूपी में 3 जनवरी से शुरु होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पार्टी ने जारी किया रुट चार्ट
Bharat Jodo Yatra In UP कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों ब्रेक में है, 3 जनवरी से यूपी से इस यात्रा का आरम्भ होगा. पार्टी द्वारा यूपी में यात्रा का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है

Bharat Jodo Yatra In UP : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को एक बार फ़िर से शुरू होगी, गाजियाबाद से यात्रा की एंट्री उत्तर प्रदेश में होगी. दिल्ली पहुँचकर यात्रा को 9 दिनों के लिए विराम दिया गया है. यूपी में यह यात्रा 3 दिनों में विभिन्न जिलों में होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा किन शहरों से होकर गुजरेगी इसका रूट चार्ट पार्टी द्वारा जारी कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आरंभ हुआ था. इस यात्रा के तहत 150 दिनों में 12 राज्यों के 46 राज्यों को कवर करते हुए 3570 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की जानी है.
यात्रा 24 दिसम्बर की शाम दिल्ली पहुँच गई है. कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा में 9 दिनों का ब्रेक दिया गया है.अब 3 जनवरी से यात्रा फिर से शुरु होगी.दिल्ली पड़ाव के दौरान लाल किले से राहुल गांधी ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी पर देश को अम्बानी, अडानी के हांथों बेचने का आरोप लगाया था.
मोदी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार की संज्ञा दी थी.इसके साथ उन्होंने नफ़रत की राजनीति पर भी बीजेपी को घेरा था.राहुल ने इस दौरान कहा कि मैंने 2800 किलोमीटर की अब तक यात्रा की है मुझे कंही भी नफरत नहीं दिखी. देश का युवा बेरोजगार है उसे रोजगार चाहिए लेकिन सरकार उसे नफरत की राजनीति में उलझाए रहना चाहती है.