UP:प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या..दो महिलाएं शामिल..!
On
यूपी के प्रयागराज में गुरुवार सुबह एक घर में घर के मुखिया सहित तीन लोग मृत पाए गए..मौक़े पर पुलिस पहुँची है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
प्रयागराज:बीते कुछ दिनों से प्रदेश में हत्या, लूट जैसी आपराधिक घटनाओं में बाढ़ सी गई है।ताज़ा मामला यूपी के प्रयागराज का है।यहाँ एक ही परिवार के तीन लोंगो की गला काटकर हत्या कर दी गई है।मरने वालों में दो महिलाएं व एक पुरूष शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के आंधी गाँव में हमलावरो ने यादव परिवार के तीन सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी है।घटना बुधवार देर रात की हो सकती है।ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह हुई।जब तीनो अपने घर मे मृत मिले।ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौक़े पर पुलिस पहुँची है।फॉरेंसिक की टीमें भी पहुँची हैं।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।लेकिन फ़िलहाल घटना के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है।prayagraj tripal murder
Tags:
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 00:00:36
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बनरसी गांव में उस समय हलचल मच गई जब मजिस्ट्रेट दुल्हन तारा शुक्ला अपने...
