Uttar Pradesh News: बड़ी संख्या में पार्टी काट देगी मौजूदा विधायकों का टिकट
On
बीजेपी के भीतर पिछले कुछ दिनों से मचे घमासान के बीच एक औऱ खबर निकल के सामने आई है।पार्टी वर्तमान हालातों में आगामी विधानसभा चुनाव में कई मौजूदा विधायको का टिकट काट देगी. Uttar pradesh bjp mla candidate 2022 election
Uttar Pradesh News: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मात्र 8, 9 महीने का समय बचा हुआ है।ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुईं हैं।सबसे ज़्यादा चर्चा इस समय भाजपा को लेकर हो रही है।सत्ताधारी दल के भीतर इन दिनों अंदर खाने घमासान मचा हुआ है।कई तरह के बदलाव प्रदेश संगठन औऱ सरकार में होने की चर्चा इन दिनों चल रही है।uttar pradesh news bjp party will cut tickets of sitting mla s in large numbers

इसके लिए तीन कैटेगरी बनाई गईं हैं सबसे पहले एक्सीलेंट फिर गुड औऱ सबसे आख़री में एवरेज।जो विधायक एक्सीलेंट की कैटेगरी में आएंगे उनको दोबारा टिकट मिलना कंफर्म है लगभग यही स्थिति गुड कैटेगरी वाले विधायकों की भी रहेगी लेकिन जो एवरेज कटेगरी में आएंगे उनका टिकट कटना तय है।
Tags:
Latest News
15 Dec 2025 09:44:17
आज सफला एकादशी का पावन दिन है. यह तिथि भगवान विष्णु की विशेष कृपा दिलाने वाली मानी जाती है. व्रत,...
