×
विज्ञापन

बड़ी खबर:बलिया कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह एसटीएफ के हत्थे चढ़ा..घोषित था 75 हज़ार का इनाम.!

विज्ञापन

बलिया के दुर्जनपुर गांव में सरकारी राशन की दुकान के चयन के दौरान हो रही मीटिंग में गोली बरसाने वाला धीरेंद्र सिंह रविवार को गिरफ्तार हो गया..इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

लखनऊ:यूपी एसटीएफ ने बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।धीरेंद्र सिंह के ऊपर यूपी पुलिस ने 75 हज़ार का इनाम घोषित किया था।रविवार को इस कांड के दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।अब तक मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

क्या था पूरा मामला..

बीते शुक्रवार को बलिया के दुर्जनपुर गांव में सरकारी राशन की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक चल रही थी।इस बैठक में ग्रामीणों की भारी भीड़ थी।एसडीएम, सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी।इसी दौरान बैठक में उपस्थित दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।जिसमें एक पक्ष के धीरेंद्र सिंह ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग में दूसरे पक्ष के एक अधेड़ की मौत हो गई थी।आरोपी धीरेंद्र सिंह स्थानीय भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।